सत्यदेव पांडेय
चोपन। जनपद में गोवंश तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने व इसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रविवार को थाना चोपन पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान तस्करी हेतु ले जा रहे एक अदद पिकअप वाहन UP 64 AT 5037 से कुल 06 राशि गोवंश को बरामद कर मुक्त कराया गया। पुलिस ने मौके से 03 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तो ने अपना नाम रईस पुत्र कोदु मियां निवासी ग्राम बज मरवा, थाना खरौदी, जनपद गढ़वा (झारखंड), राजेश बियार पुत्र सुरेंद्र बियार तथा इंद्रजीत गुप्ता पुत्र मथुरा गुप्ता निवासीगण बोदार, थाना कोन, जनपद सोनभद्र बताया। पुलिस ने उक्त मामले में तस्करों के विरुद्ध धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम एवं 11 पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal