प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत ब्लॉक लेवल सीएससी वर्कशॉप के माध्यम से दी गई जानकारी

ओमप्रकाश रावत

विंढमगंज-सोनभद्र। विंढमगंज थाना क्षेत्र के फुलवार गांव के सामुदायिक भवन में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत ब्लॉक लेवल सीएससी वर्कशॉप के माध्यम से सीएससी संचालकों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । वर्कशॉप के दौरान तहसील समन्वयक उमेश गुप्ता ने वीएलई के साथ हुई बैठक में बताया की कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के माध्यम से प्रधानमंत्री फसल बीमा

की सुविधा शुरू कर दी गई है। इसकी अंतिम तिथि 31 जुलाई है। यहां कोई भी किसान अपनी फसल का बीमा करा सकता है। इसके लिए उन्हें बैंकों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। जिसमें ऋणी किसान का बीमा लैंपस या बैंक के द्वारा हो जाता है गैर ऋणी किसानों का बीमा सीएससी जन सेवा केंद्र के माध्यम से कराना होता है प्राकृतिक आपदाओं से फसल छती होने पर किसान की फसल क्षति होने के 72 के अन्दर टोल फ्री नम्बर 18002660700 कंप्लेंट दर्ज करा सकते हैं । या कृषि विभाग कार्यालय में लिखित रूप से भी कंपलेंट कर सकते है । प्राकृतिक आपदा, कीट या बीमारी के कारण किसी भी

अधिसूचित फसल के बर्बाद होने की स्थिति में किसानों को बीमा का लाभ और वित्तीय समर्थन देने के लिए प्रधानमंत्री फसल योजना का लाभ दिया जाता है। फसल का नुकसान होने पर 15 दिनों के भीतर बीमित क्षेत्र में बीमा कंपनी व राज्य सरकार की संयुक्त कमेटी प्रभावित किसानों की फसल का निर्धारण करती हैं। इसके बाद मुआवजा देने की कार्यवाही शुरू होती है।किसान अब सीएससी पर भी अपना आधार कार्ड, बैंक खाते का ब्योरा, खसरा, खतौनी, फसल बोने का स्वप्रमाणित घोषणा पत्र, मोबाइल नंबर और फसल संबंधी जानकारी देकर फसल बीमा करा सकते हैं। सीएससी के जिला प्रबंधक आशीष पाण्डेय ने बताया कि किसान किसी भी सीएससी से अपनी फसल का बीमा करा सकते हैं। इससे बैंक की भागदौड़ से निजात मिलेगी। कार्यशाला के दौरान मौके पर उपस्थित सीएससी जिला प्रबंधक आशीष पांडे, बीमा प्रतिनिधि उमेश कुमार,सीएससी संचालक ओम प्रकाश कुमार, अक्षय कुमार, प्रेमनाथ ,भूपेश कुमार ,रंजीत कुमार ,सुनील कुमार अजीत कुमार ,रवि रंजन, अखिलेश कुमार ,मनोज कुमार, शैलेश ,श्याम विजय, नैना ,मनोज कुमार, राम दुलारे उपेंद्र कुमार व ग्राम प्रधान व किसान उपस्थित रहे।

Translate »