निर्माणाधीन परिवार कल्याण केन्द्र सम्पर्क निर्माण कार्य के गुणवत्ता पर लगा प्रश्न चिन्ह, ग्रामीणों ने जताया विरोध

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। नगवां विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत चिरुई ग्राम सभा के अन्तर्गत निर्माणधीन परिवार कल्याण केन्द्र से 5 लाख रुपए की लागत से 70 मीटर खंड्चा सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य ठिकेदार के व्दारा बनवाया जा रहा है जो निर्माण कार्य की गुणवत्ता मानकों को ताक पर रखकर ठिकेदार व्दारा बनाने का ग्रामीणों ने जबरदस्त विरोध किया है। उक्त सम्बन्ध में मंगरु, देवनारायण,श्याम बिहारी गौड़, शैलेन्द्र हरिजन,शेषमणी इत्यादि ग्रामीणों ने बताया कि ठिकेदार

के व्दारा खंड्चा सम्पर्क के मानकों को अनदेखा करते हुए मिट्टी के उपर छिछला भस्सी डालकर खंड्चा सम्पर्क मार्ग कार्य शुरु करा दिया गया है।न ही मिट्टी के उपर सोलिंग भस्सी डालकर अच्छी तरह कुटाई की गई है। न ही पानी का छिड़काव और न ही सीमेंट बालू का प्रयोग ही किया जा रहा है। ठिकेदार से पुछने पर बताया कि यह कार्य 5 लाख और 70

मीटर खंड्चा सम्पर्क मार्ग कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग के व्दारा कराया जा रहा है। उक्त सम्बन्ध में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अनिल शर्मा जेई से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि चिरुई में खंड्चा का सम्पर्क मार्ग सार्वजनिक निर्माण विभाग से कोई कार्य नहीं कराया जा रहा है।

Translate »