समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे विधिक सेवाएं : विनय कुमार सिंह

सोनभद्र।सचिव पूर्णकालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र के पद पर विनय कुमार सिंह ने बुधवार को कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वन, पहाड़ से आच्छादित भौगोलिक संरचना ही जनपद सोनभद्र की मूल भूत पहचान है। उन्होंने यह भी कहा कि इसे संरक्षित रखने में जो भी विधिक प्रक्रिया होगी लागू की जाएगी । खनन व जंगलों की कटानो से स्थापित औद्योगिक इकाइयों से हो रहे पर्यावरण की क्षति को दृष्टिगत रखते हुए एमसी मेहता बनाम यूनियन ऑफ़ इंडिया में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए सिद्धांतों का अनुपालन कराया जाएगा। इतना ही नहीं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का संबंधित को अनुपालन किए जाने का निर्देश दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त स्कूल व कालेजों और जिला अस्पताल एवं ऐसी सहकारी संस्थाएं जिसमे पठन-पाठन का कार्य संपादित किया जाता है वह किसी के विधिक अधिकारों का अतिक्रमण न हो इस पर बल दिया जाएगा। साथ में यह भी सुझाव दिया कि राजमार्ग के निर्माण में जितने भी जंगलो के पेड़ों की कटान की गई हैं इसके बाबत वन विभाग से संबंधित अधिकारियों से सूचना प्राप्त किया जाएगा और उतने पेड़ो को लगाना सुनिश्चित किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नियुक्त पैनल अधिवक्ता , जेल विजिटर मीडिएटर, पीएलवी को भी निर्देशित किया कि अपने अपने कार्यो का निर्वहन नियमित रूप से करें और अपने कार्य वृति को माह के प्रथम सप्ताह तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करें। जिला कारागार में तैनात पीएलबी को निर्देशित किया कि जेल में निरुद्ध बंदियों के साथ हो रहे व्यवहार तथा उनके विधिक अधिकारों की सुरक्षा के लिए प्रत्येक माह में अपनी आख्या जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में कारागार अधीक्षक के माध्यम से जमा कर दे। कहां जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का मुख्य उद्देश्य समाज मे रहे रहे अंतिम पायदान के अंतिम व्यक्ति तक विधिक सेवा पहुचाना ही उद्देश्य है।

Translate »