सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। आज़ादी के अमृत महोत्सव वर्ष में जुलाई माह में हल बैल के साथ हल जोत रहे दुद्धी के वर्तमान विधायक राम दुलार गोंड़ की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हुई है । ये एक ऐसी बोलती तस्वीर है जो आज के चकाचौध वाले राजनीतिक जीवन और रसूखदार सामाजिक जीवन की

मान्यता वाली संस्कृति के बीच एक अदभुत उदाहरण प्रस्तुत कर रही है । सादगी के प्रतिमूर्ति और मिट्टी से मिट्टी के लाल रामदुलारे गोंड़ बीजेपी के दुद्धी विधायक हैं । बावजूद इसके अपने मुख्य व्यवसाय कृषि को ऋषिकर्म मानने वाले 2022 के बीजेपी विधायक राम दुलारे गोंड़ पूरे भारत के राजनीतिक जीवन के लिए अनुकरणीय उदाहरण हैं ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal