भ्रष्टाचार और बेरोजगारी का दंश झेल रहा है सोनांचल: निगम मिश्रा

सोनभद्र। जनपद के चतरा ब्लॉक में विधवा, वृद्धा, विकलांग पेंशन, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास के आवंटन में व्यापक पैमाने पर व्याप्त भ्रष्टाचार, मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों को कई माह से मजदूरी न मिलने आदि समस्याओं को लेकर कांग्रेस कमेटी की बैठक न्याय पंचायत अध्यक्ष रामगढ़ सलीम खान की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पूर्व जिला महामंत्री निगम मिश्रा ने कहा कि जनपद में जो कुछ भी दिखाई दे रहा है वह कांग्रेस का ही किया हुआ कार्य है। जब से कांग्रेस सत्ता से गई है, तब से यूपी में कोई कल कारखाना नहीं लगा है, न ही कोई बांध बंधी बनी है‌।

आगे कहा कि मोदी सरकार झूठ बोलकर सत्ता प्राप्त की है चारों तरफ भ्रष्टाचार और महंगाई व्याप्त है। केंद्र सरकार की कोई भी योजना विवाद रहित नहीं है देश के युवा अपना भविष्य बीजेपी सरकार में सुरक्षित नहीं समझ रहे हैं। लक्ष्मी कांत दुबे और सलीम खान ने कहा कि गांव में समस्याएं ही समस्याएं व्याप्त है उसका निराकरण सरकार नहीं कर पा रही है जो शौचालय गांव में बनाए गए हैं वह उपयोग योग्य नहीं रह गए हैं आज भी लोग खेतों में सौच हेतु जा रहे हैं। नागेंद्र देव पांडेय और शैलेश श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्र और यूपी सरकार की गलत नीतियों की वजह से जनपद में शिक्षा और चिकित्सा व्यवस्था भी पूरी तरह चरमरा गई है। सुरेश विश्वकर्मा और आर पी राही ने कहा कि इस सरकार में गांव में जो भी कार्य हो रहा है उसमें व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। इस मौके पर बिटुली भारतीय, हसीना, संजय बिंद, रामकेश बिंद, हरिनारायण चेरो, सुरेशविश्वकर्मा, धीरेंद्र दुबे, आदि उपस्थित रहे।

Translate »