मोबाइल नेटवर्क की अनियमित्ताओं के कारण ग्रामीणो मे आक्रोश

बभनी/सोनभद्र(विवेकानंद)

बभनी। बभनी विकास खण्ड मे मोबाइल नेटवर्क जीयो आदि नेटवर्क संचालित किए जाते हैं पर ये सिर्फ नाम के लिए ही लगाए गए हैं काम इनका इतना घटिया हो चुका है कि रीचार्ज कराने के बाद न सही से किसी नेटवर्क के माध्यम से बात किया जा सकता है और न ही नेट चलाने के काम आ सकता है पहलें एअर टेल के ही टावर मे जीवो का टावर अटैच था लेकिन लगभग दो महीने पहले नया जीवो का टावर लगा है नया टावर लगते ही उपभोक्ताओ का परेशानिया खत्म होने के

बजाय बड़ गयी नेटवर्क सही नही चलने के कारण क्षेत्र में हो रही दुर्घटनाओं के दौरान सिर्फ फोन न लगने के कारण मौतें तुरंत हो जाती है कारण पूछे जाने पर पता चलता है कि फोन में नेटवर्क न होने के कारण कीसी से समपर्क नही हो पाया यदि देखा जाए तो मोबाइल नेटवर्क के खिलाफ अब तक किसी अधिकारी के द्वारा कोई जांच नहीं की गई इस बात को लेकर रमेश भगवान दास महेश राजेश विजय संजय बासुदेव आदि लोगों ने विभागीय अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उचित जांच कर शिघ्र ही नेटवर्क सही करने की मांग की है।

Translate »