चोपन~सोनभद्र(सत्यदेव पांडेय)। शासन के निर्देशानुसार मंगलवार को वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय घोरिया में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम के तहत आम, जामुन, अमरूद तथा अन्य वृक्षों का रोपड़ किया गया। विद्यालय के प्रभारी केसरी एवं विद्यालय के सहायक अध्यापक शरद सिंह ने
पर्यावरण एवं वृक्ष की उपयोगिता पर एक संक्षिप्त प्रकाश डालते हुए बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण करना आज के समय में बहुत ही जरूरी हो गया है । उन्होंने कहा कि पेड़ों की कटाई पर रोक लगना चाहिए और वृक्षों की संख्या में वृद्धि होनी चाहिए । यदि ऐसा नहीं होता है तो आने वाले समय में हम सबको भारी संकट का सामना करना पड़ सकता है इसलिए हमें पहले से ही सतर्क होकर समस्याओं का निदान करना होगा। उपस्थित लोगों को व्यक्तिगत पौधारोपण के लिए प्रोत्साहित भी किया गया। इस अवसर पर अध्यापकगण कृपाशंकर सिंह, राकेश, हरिओम, किशोर शर्मा, विवेक यादव, रीता पांडे एवं विद्यालय के बच्चे उपस्थिति रहे।