रामजियावन गुप्ता/
बीजपुर (सोनभद्र) प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जुलाई माह में वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत जुलाई के प्रथम सप्ताह प्रभारी निरीक्षक बीजपुर भैया एसपी सिंह ने 900 पेड़ लगाने का संकल्प लिया साथ ही मंगलवार को पुलिस स्टेशन के सामने खाली पड़ी जमीन पर फलदार और छायादार कुल एक सौ पौधे लगा कर बृहद बृक्षा रोपड़ का शुभारम्भ किया। इस दौरान खुदाई करने वाली मशीन से बने गढ्ढे में पौधे लगाने के लिए एसएसआई विनोद यादव सहित थाने में तैनात पुलिस कर्मियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर भैया एसपी सिंह ने कहा कि पर्यावरण को संतुलित बनाएं रखने के लिए सभी लोग अधिक से अधिक बृक्षा रोपड़ करें। उन्हों कहा कि जुलाई के अंत तक शेष 800 पौधों का बृक्षा रोपड़ कर दिया जाएगा। इस अवसर पर जरहा वन रेंज के वन कर्मी सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।