संजय सिंह
चुर्क(सोनभद्र)। नवागत पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह ने चार सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है । इन सभी के विरूद्ध अवैध कार्य में संलिप्त होने जैसे गम्भीर प्रकृति के शिकायत प्राप्त हुआ है। पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी आदेश पत्र में यह तो नहीं दर्शाया गया हैं कि चारो सिपाही किन अवैध कार्यों में लिप्त थे । लेकिन जिन चार सिपाहियों को पुलिस

लाइन में अटैच किया गया है उनमें मु०आ० आरक्षी विशाल सिंह, पेशी कार्यालय ओबरा मु०आ० विपिन दुवे, चौकी रेनुकूट, मु०आ० शंकर लाल चौकी रेनुकूट, मु०आ० हरिशंकर राय चौकी रेनुकूट, शामिल है। पुलिस अधीक्षक ने जारी पत्र में लिखा है कि सभी आरक्षी अपने आगमन की सूचना 5 जुलाई को प्रातः 10.00 बजे तक प्रत्येकदशा में पुलिस लाइन चुर्क में देना सुनिश्चित करे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal