एनटीपीसी रिहंद आफिसर एशोसियेशन चुनाव सम्पन्न

— शदाब आलम अध्यक्ष पुष्पराज पटेल महासचिव विजयी घोषित

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र)एनटीपीसी रिहंद कालोनी परिसर स्थित त्रिवेणी क्लब में रविवार को आफिसर एशोसिएशन का चुनाव चुनाव अधिकारी अपर महाप्रबंधक अमित सिकदर उप चुनाव अधिकारी वरिष्ठ प्रबंधक ब्रजेश की देखरेख में सकुशल सम्पन्न हो गया। कुल अलग अलग 10 पदों के लिए 20 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे।सुबह साढ़े नौ बजे से सायं साढ़े चार बजे तक हुए चुनाव में कुल 276 मतदाताओं में से 251 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के पश्चात कुछ ही देर बाद मतगणना शुरू हो गई। देर रात तक सभी पदों के चुनाव परिणाम आ गए।
मतगणना के पश्चात चुनाव अधिकारी ने 131 मत पाने वाले शदाब आलम खान को अध्यक्ष पद के लिए विजयी घोषित किया। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी संजीव कसुमरा को 120 मत मिले हुए थे वहीं 134 मत पाने वाले पुष्पराज पटेल महासचिव पद के लिए विजयी घोषित किए गए उन्होंने 116 मत पाने वाले अमित धीमान को पीछे छोड़कर उन्हें पराजित किया।उपाध्यक्ष प्रथम पद के लिए 167 मत पाने वाले आर बी सिंह व उपाध्यक्ष द्वितीय पद के लिए 136 मत पाकर रीना कुमारी ने विजयी होने का गौरव प्राप्त किया। इसी पद के चुनाव में उतरे अनुज कुमार शर्मा को 71 व विजय कुमार सिंह को मात्र 100 मत प्राप्त हुए थे। संयुक्त सचिव पद एक के लिए इस चुनाव में सर्वाधिक 179 मत पाकर तेज तर्रार समाज सेवी नेता राम कुमार मिश्रा ने जीत का परचम दुबारा लहराया। संयुक्त सचिव दो के लिए 107 मत हाशिल करने वाले मुकेश कुमार विजयी घोषित किए गए। जबकि समीर अम्बाला को 99 व संजय कुमार जायसवाल को 90 मतों से ही संतोष करना पड़ा।ट्रेजरार के लिए तपन गुप्ता 144 मत पाकर जीत हाशिल की जबकि उनके निकटम प्रतिद्वंदी सुमेर सिंह को 107 मत मिला। तथा ज्याइन्ट ट्रेजरार के लिए विकास विश्नोई 165 मत पाकर विजयी हुए तथा उनके प्रतिद्वंदी कल्लू राम विश्वकर्मा को केवल 85 मत मिला 151 मत पाने वाले गौरव श्रीवास्तव संगठन मंत्री पद के लिए विजयी रहे।उन्होंने 100 मत पाने वाले रोहित प्रसाद गुप्ता को पराजित किया। सचिव पी एंड पी आर के लिए शुवदीप मलिक ने विजयी होने का गौरव प्राप्त किया। 134 मत पाकर उन्होंने 116 मत पाने वाले जय कृष्ण कुमार को पीछे छोड़ा। चुनाव के घोषणा के बाद विजयी प्रत्याशियों ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर शांतिपूर्ण माहौल में उन्हें बधाइयां दी। चुनाव को सम्पन्न कराने में अशोक कुमार, रवि शंकर,आशुतोष सिंह आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Translate »