विढमगंज-सोनभद्र(ओमप्रकाश रावत)। विंढमगंज के युवाओं की प्रतिभा लगातार क्षेत्र को गौरवान्वित महसूस करा रही है। खेल हो या नौकरी या फिर कोई प्रतियोगिता हर क्षेत्र में विंढमगंज का युवा अपनी पहचान बना रहा है और राज्य की भागेदारी पेश कर रहा है। इस लिस्ट में अब विंढमगंज सलैयाडीह के निवासी अभिषेक जायसवाल (गोलू) का नाम जुड़ गया है। अभिषेक ने ये खिताब अपनी मेहनत के बदौलत प्राप्त किया। सलैयाडीह निवासी अभिषेक पुत्र अरविंद

जायसवाल ने अंधरापुल वाराणसी (उप्र) में आयोजित मिस एंड मिसेज नार्थ में भाग लिया और विंढमगंज का मान बढ़ाते हुए मिस्टर नॉर्थ इंडिया का खिताब जीता है। उन्हें इस प्रतियोगिता में मिस्टर नॉर्थ इंडिया के खिताब से नवाजा गया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का खिताब उनके करियर को उड़ान दे सकता है। इस खिताब के माध्यम से उन्हें आगे बढने का काम करेगी । अभिषेक ने बताया कि कई प्रतियोगिता में भाग ले चुके है और आगे भी माडलिंग करते रहेंगे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal