बीजपुर (सोनभद्र)। खंड शिक्षा अधिकारी विश्वजीत द्वारा बीते शुक्रवार को कम्पोजिट विद्यालय बीजपुर का औचक निरक्षण किया गया था। इस दौरान बच्चों से भारत के प्रधानमंत्री का नाम पूछने पर बच्चों द्वारा गलत उतर दिए जाने से नाराज बीईओ ने विद्यालय के अध्यापकों को कारण बताओ नोटिस थमा दिया है। बीईओ ने कहा कि प्रत्येक विद्यालय में प्रश्नोत्तर की पुस्तिका वितरण की गयी है जो विद्यालय के अध्यापकों ने बच्चों को पढ़ाया ही नही है। यह स्थिति अत्यंत खेदजनक है विद्यालय के अध्यापकों द्वारा शिक्षण कार्य न करने से बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है जो बेसिक शिक्षा परिषद नियमावली का घोर उल्लंघन एवं अनुशासनहीनता का परिचायक है, क्यो न सभी अध्यापकों पर विभागीय कार्यवाही कर दी जाए! तीन दिनों के भीतर बीईओ ने सभी अध्यापकों से स्पष्टीकरण मांग लिया है।बीईओ के इस कदम से जहां अध्यापकों में हड़कंप की स्थिति बन गयी वही अभिवावकों में खुशी की लहर दौड़ गयी।अभिवावकों ने कहा है कि क्षेत्र में आये तेज तर्रार अधिकारी के कारण विद्यालयों में ब्याप्त भ्र्ष्टाचार की स्थिति सुधर सकती है और पढ़ाई की स्थित बेहतर होने की संभावना है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal