बीजपुर (सोनभद्र) । उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार के आदेश पर एकमुश्त समाधान योजना की तिथि 30 जून से बढ़ा कर अब 15 जुलाई तक किये जाने से बिजली बिल के बकायेदारों ने राहत की सांस ली है। इस बाबत शनिवार को दुद्धी विधायक रामदुलारे गोंड़ ने अपने निवास पर जनता दरबार लगा कर बिजली सम्बन्धित समस्याओं के निराकरण के लिए अवर अभियंता महेश कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। महेश कुमार ने बताया कि लगभग एक करोड़ के बकाया बिजली बिल के सापेक्ष 30 जून तक 20 लाख से अधिक की वसूली की गई है। छूट की योजना अब 30 जून से बढ़ा कर 15 जुलाई तक कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि ओटीएस पंजीकरण लगभग नौ सौ लोगों ने कराया था जिसमे तीन सौ से अधिक लोगों ने अपना पूर्ण भुगतान कर बकाया से निजात पाते हुए छूट का लाभ लिया है। अवर अभियंता महेश कुमार ने लम्बे समय से बकाया पड़े बिजली बिल को तत्काल जमा करने और ओटीएस योजना का लाभ लेने की उपभोक्ताओं से अपील की है। बताया कि उपभोक्ता अगर इस योजना का लाभ लेने और बकाया बिजली बिल जमा करने से छूटते हैं तो बिल में अंकित धनराशि की सम्पूर्ण वसूली की जाएगी इसके अलावा कनेक्शन काटने तथा मुकदमा आदि जैसी कानूनी प्रक्रिया से लोगों को गुजरना होगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal