बिना लाइसेंस संचालित बीज दुकानों पर किसान हो रहे ठगी का शिकार !

बीजपुर (सोनभद्र)। थाना क्षेत्र के बिभिन्न चट्टीचौराहे और गली मोहल्ले सहित राशन की दुकानों पर ब्रांडेड कम्पनी के नाम पर नकली खाद बीज बेचने से इलाके के किसान ठगी का शिकार हो रहे हैं। बताया जाता है कि हाईब्रीड बीज के नाम पर रिसर्च बीज बकरिहवा, सेवकामोड, जरहा, पौथीपाथर, चेतवा, डोडहर मोड़ डोडहर गेट, सिरसोती सहित इलाके के चट्टी चौराहे पर कुकुरमुत्ते की भांति खुली खाद बीज और कीटनाशक की दुकानों पर बेचने से किसान ठगी के शिकार पहले भी हुए हैं और अब भी हो रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि इन दुकानों के लाइसेंस भी नही हैं एक दुकान के लाइसेंस पर दो दो दुकाने अलग अलग बाजार में खोल कर बिभागीय साठ- गांठ से सीजनल धंधा कर लाखों कमाया जा रहा है। किसानों का आरोप हैं कि रैपर किसी ब्रांडेड कमानी का होता है और उसमें धान, अरहर , उर्द, तिल, मक्का सहित अन्य बीज नकली और सस्ती कम्पनी का डाल कर ग्राहकों को दिनदहाड़े बेवकूफ बना कर मनमाने रेट पर बेचा जा रहा है। ऐसे में ठगी के शिकार किसानों में आक्रोश ब्याप्त है। इस बाबत राजू सिंह, राहुल सिंह, बेचन, दुलारे, गंगाराम, सहित अनेक किसानों का आरोप है कि गेहूं के सीजन में हाईब्रिड के नाम पर रिसर्च एवं लोकल बीज के कारण अच्छी उपज नही हो पाई यही हाल अब धान के सीजन में भी होने से किसान परेशासन नजर आ रहे हैं। इस बाबत जिला कृषि अधिकारी हरेकृष्ण मिश्रा ने कहा कि जल्द छापेमारी कर जांच कराई जाएगी और बिना लाइसेंस या नकली बीज बेचते पाया गया तो ऐसे लोगों पर सख्त और एफआईआर तक कि करवाई की जाएगी।

Translate »