सरकारी विद्यालय में शपथ ग्रहण से शुरू हुआ संचारी रोग नियंत्रण अभियान

बीजपुर (सोनभद्र)। सरकार ने कोरोना संक्रमण के साथ ही दूसरी बीमारियों को मात देने की तैयारी कर ली है। जिसके तहत संचारी रोग नियंत्रण अभियान के माध्यम से बीमारियों से बचाव के लिए लोगों को उपाय बताए जाएंगे। गंदा पानी पीने व गंदगी के कारण होने वाले रोगों से बचाव के लिए स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के साथ नगर विकास राजस्व व शिक्षा विभाग मिलकर इस अभियान को मूर्त रूप देगें। मलेरिया, डेंगू ,वायरल बुखार जैसी बीमारियों पर प्रभावी नियंत्रण और दिव्यांग कुपोषित बच्चो की खोज के लिए इस अभियान को शुरू किया गया है। अभियान के तहत आशा

कार्यकत्रियां घर-घर जाकर हेल्थ सर्वे करेंगी। खांसी जुकाम जैसे लक्षण वाले मरीजों के साथ ही मलेरिया, डेंगू जैसी संक्रामक बीमारियों के मरीजों की तलाश करेंगी। सर्वे के दौरान ऐसे मरीज मिलते हैं तो उनकी जांच कराई जाएगी इसके अलावा अभियान मे कुपोषित बच्चों की जानकारी जुटाने का निर्देश दिया गया है। दस्तक अभियान के तहत टीबी के लक्षण वाले मरीजों को खोजकर उनकी जांच कराई जाएगी।
इसी क्रम में आज सभी बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत बच्चों को शपथ ग्रहण कराया गया । संकुल शिक्षक अजय कुमार गुप्ता द्वारा बताया गया कि यह अभियान एक जुलाई से प्रारम्भ होकर एक माह तक चलेगा। जरहा न्याय पंचायत स्थित कम्पोजिट विद्यालय बीजपुर, सिरसोती, नेमना,
हड़वरिया, इंजानी, डोड़हर प्राथमिक विद्यालय बीजपुर कॉलोनी, रॉयकालोनी के साथ समस्त विद्यालय में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।

Translate »