बीईओ ने किया विद्यालय का औचक निरीक्षण, पठन पाठन पर जताई चिंता

बीजपुर (सोनभद्र)। खंड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर विश्वजीत ने शुक्रवार को कम्पोजिट विद्यालय बीजपुर का औचक निरीक्षण कर विद्यालय की दुर्दशा पर चिंता व्यक्त कर उपस्थित विद्यालय प्रभारी सहित अध्यापकों को जमकर फटकार लगायी।अचानक विद्यालय पहुंचे बीईओ ने विद्यालय प्रांगण में घूम रहे बेसहारा जानवरों को लेकर विद्यालय प्रभारी को डांट लगाते हुए कहा कि ये विद्यालय को चारागाह बना कर रखा है । ऐसा कतई नही चलेगा विद्यालय शिक्षा का मंदिर है । वही विद्यालय प्रांगण में जगह जगह लगे कूड़े के ढेर फैली गंदगी,गंदा शौचालय देख तत्काल सफाई की व्यवस्था कराने को कहा।बीईओ ने बच्चों के पठन पाठन का भी जायजा लिया कक्षा एक से आठ के बच्चे भारत के प्रधानमंत्री तक का नाम नही बता पाए। बच्चों के पठन पाठन कमजोर की बाबत मौके पर अध्यापकों को बुला कर जमकर फटकार लगाई। साथ ही कहा कि जब बच्चों को पढ़ना लिखना नही आता तो विद्यालय आने का क्या फायदा विद्यालय में 12 अध्यापक है। सब के सब बेकार है क्यो न सब अध्यापकों का वेतन रोक दिया जाए। विद्यालय प्रांगण में रखे करीब 35 किवंटल खाद्यान को तत्काल बच्चों में वितरण करने को कहा गया।बच्चों के हैंडवाश न करवाने को लेकर नाराज बीईओ ने प्रधानाधियापिका से पूछा कि 2021-22 का ग्रांट के पैसे का दुरप्रयोग किया जा रहा है जिसकी जांच की जाएगी।रसोइया ममता,सीता,

फूलमती,कांति से भी बीईओ ने मिड-डे-मील की जानकारी लेकर उनका हौशला बढ़ाया। रसोइयों ने बीईओ को अपना दर्द भी सुनाया और कहां सुबह सबसे पहले विद्यालय की सफाई भी हमे करनी पड़ती है। निरीक्षण के दौरान कक्षा आठ की कुछ बच्चियों ने बीईओ को विद्यालय की गतिविधि बतानी चाही लेकिन बीईओ ने बच्चियों की बातों को अनसुना कर दिया। बीईओ ने बताया कि तीन विधालयो का निरीक्षण किया गया है कम्पोजिट विद्यालय जरहा में शिक्षिका शालू रानी अनुपस्थित पायी गयी वही उच्च प्राथमिक विद्यालय जरहा में शिक्षिका आरती अनुपस्थित पायी गयी है जिन पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी । नेमना विद्यालय पर सब सही मिला सभी विधालयो के प्रधानाध्यपको को हिदायत दी गयी है कि टाइम टेबल बना कर ही बच्चों का पठन पाठन कराए। आगे कहा बीजपुर विद्यालय में अध्यापकों में आपसी मनमुटाव को भी दूर किया गया है। विधालयो के सभी अध्यापकों को सख्त हिदायत दी गयी है कि समय से विद्यालय पहुंच ठीक 7:30 पर पठन पाठन शुरू कराएं, लापरवाही कतई बर्दाश्त नही की जाएगी।

Translate »