बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी थाना क्षेत्र के झोझवा गांव की घटना
बभनी। स्थानीय थाना क्षेत्र के झोझवा बरवें गांव में शुक्रवार को करीब 11 बजे आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेजवा दिया।
55वर्षीय आलम चंद्र पुत्र बनारसी यादव निवासी झोझवा बरवें अपने घर के पास बैलों को खेत में ही चरा रहा था।अभी बादल मौसम बना रहा था। बूंदा-बांदी शुरू हुआ इसी के बीच जोरदार बिजली की चमक हुई और वह जमीन पर गिर गया। गिरने के बाद वह छटपटाने लगा।घर के लोग दौड़कर उसके पास पहुंचते इतने में उसकी मौत हो गई। मौत होते ही घर में कोहराम मच गया। घटना की सूचना तत्काल ग्राम प्रधान को परिजनों ने दिया और पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही एस एस आई राम सिंहासन शर्मा घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।श्री शर्मा ने बताया कि बैल चराते समय आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई है। आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।