उदयपुर की घटना को लेकर विश्व हिंदू परिषद तथा भाजपा नेताओं द्वारा चुर्क चौराहे पर फूंका गया आतंकवाद का पुतला

संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता

चुर्क राजस्थान के उदयपुर में दिनदहाड़े कन्हैया टेलर की हत्या के विरोध में नाराज विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल एवं भाजपा नेताओं ने गुरुवार को चुर्क चौराहे पर विश्व हिन्दू परिषद के जिला संगठन मंत्री चन्दन कुमार के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने आंतकवाद का पुतला दहन किया। इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल एवं भाजपा नेताओं ने आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की नारेबाजी के दौरान पुतला में आग लगाने से पहले ही चुर्क चौकी पुलिस ने पुतला दहन करने वालों को रोका एवं परमिशन मांगा परमिशन मांगने पर

नोकझोंक के दौरान ही पुतला में आग लगाई गई। विश्व हिन्दू परिषद के जिला संगठन मंत्री चन्दन कुमार एव एवं भाजपा नेताओं कहा कि इस प्रकार की घटना की जितनी भी निंदा की जाए, कम है।मांग करते हुए कहा कि इस प्रकार की घटना को अंजाम देने वालों को सार्वजनिक रूप से फांसी की सजा जल्द से जल्द दी जाए। भाजपा महामंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि ऐसे असामाजिक तत्वों को चिह्लित करके उन पर कठोर
कार्रवाई की जाए। उन्होंने स्थानीय राष्ट्र भक्तों से भी अनुरोध किया कि आप ऐसे लोगों से सजग रहे। भाजपा नेताओं ने कहा की जिस तरह उदयपुर में कन्हैया लाल की खुलेआम नृशंस हत्या की। प्रधानमंत्री तक के लिए अपशब्द कहने वाले वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किए गए ।यह देश की अखंडता और संप्रभुता को चुनौती देने वाले हैं । भाजपा नेताओं ने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए हत्यारों को फांसी देने की मांग की।पुतला दहन के दौरान चन्दन कुमार,ओम प्रकाश यादव, इंद्र बहादुर सिंह, सूबेदार सिंह, अरुण सिंह, जयराम वर्मा, सूरज चंद्रवंशी, रामप्रवेश यादव, गुल्लू सरदार, शिव कुमार सिंह, अनिल आचार्य समेत तमाम भाजपा नेता मौजूद रहे।

Translate »