एक करोड़ बिजली बिल बकाए के सापेक्ष 17 लाख की हुई वसूली

काटे गए क्षेत्र के 472 उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन

बीजपुर (सोनभद्र)। बिजली बिभाग ने ओटीएस स्किम के तहत नधिरा सबस्टेशन के उपभोक्ताओं से एक महीने में लगभग 17 लाख रुपये बिजली बिल खाते में जमा कराए तो अनठानवे लाख सैंतालीस हजार आठ सौ उन्यासी रुपये बकाया पड़े बिजली बिल जमा न करने पर लगभग 472 लोगों का पोल से कनेक्शन काटा गया। सौ प्रतिशत सरचार्ज माफी योजना के तहत लगभग नौ सौ ओटीएस पंजीकरण कराया गया जिसमें तीन सौ लोगों ने पूर्ण भुगतान कर एकाउंट को शून्य पर पहुँचाया। उक्त आशय की जानकारी अवर अभियंता

महेश कुमार ने देते हुए बताया कि जुलाई माह से बड़े बकायेदारों के खिलाफ आर सी जारी करने के अलावा केस दर्ज कराने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। इतना ही नही ओटीएस स्किम के तहत पंजीकरण न कराने वालों से अब तक की हुई सम्पूर्ण बिलिंग की धनराशि बगैर छूट के वसूली के लिए कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील किया कि अगर कोई भी ब्यक्ति नया कनेक्शन लेना चाहता है तो ऑनलाइन अप्लाई कर कनेक्शन ले सकता है और छूटे हुए लोग तत्काल बिजली बिल जमा कर कानूनी प्रक्रिया से बचे और सरकार का सहयोग करें।

Translate »