अग्निमंथन से प्रकट हुई अग्नि, तीन घण्टे में दी गई एक लाख आहुति
- विशाल भंडारे का हुआ आयोजन, भक्तों ने लिये प्रसाद
- प्रवचन सुनने को उमड़ी भीड़7
फोटो:
सोनभद्र। रामगढ़ कस्बा में गुरौटी रोड स्थित श्री शिव मंदिर प्रांगण में चल रहे नौ दिवसीय शनि महाराज महायज्ञ में दूसरे दिन वृहस्पतिवार को यज्ञाचार्य गोपाल धर द्विवेदी विंध्याचल शनि महाराज का पूजन करते हुए र्आचार्य जजमान भिखारी बाबा पूजन करते हुए अग्नि मंथन किया गया। अग्नि प्रकट हो गई आज हवन शुरू हुआ हवन 3 घंटे एक लाख आहुतियां हुई।
भिखारी भोले सेवा ट्रस्ट के संस्थापक भिक्षुक भिखारी बाबा जंगली दास जी महाराज ने बताया कि आचार्य गोपाल धर द्विवेदी विंध्याचल, आचार्य हरिओम वाराणसी, आचार्य राधे श्याम त्रिपाठी विजयगढ़, आचार्य रेवती तिवारी सोनभद्र, आचार्य अभिषेक शुक्ला विजयगढ़ अन्य विद्वानों के द्वारा आहुतियां कराई गई। मेन जजमान के रूप में हीरा सिंह, उनकी माता कालो देवी, रेवती तिवारी, उनकी धर्मपत्नी, रबड़ केसरी, पप्पू अग्रवाल, उनकी धर्म पत्नी और रावटसगंज से आए अजय कुमार जजमान, संतोष जजमान, बिरजू दास, उनकी धर्म पत्नी, बेटियां, बेटे एवं मंडप में बैठे हुए सभी जजमान भक्तों ने बड़ी श्रद्धा के साथ आरतियां की। प्रवचन भी किया गया। विशाल भंडारा भी चला। आज भंडारा पवन कुमार गुप्ता रामगढ़ के द्वारा था कल का भंडारा डॉ राम सिंह पटेल के द्वारा है। वहीं एक जुलाई का विशाल भंडारा सुभाष अग्रवाल के द्वारा है। इसी तरह से हम सभी भक्तों से वंदन करते हैं पूरे सोनभद्र के भक्तों से एक दिन का विशाल भंडारा लेकर के इस भंडारे को सफल बनाएं। पूरे जड़ी बूटियों के हवन सामग्री दिलाने वाले शैलेंद्र दुबे को बारम्बार नमन एव वंदन करते हैं। उक्त अवसर पर भरत सिंह कुशवाहा, वरिष्ठ समाजसेवी अमरनाथ जी, वरिष्ठ समाजसेवी मनोज केसरी, मुन्ना बाबा, रामजग समेत तमाम भक्तगण आज पंडाल में विराजमान रहे।