विकास भवन में विश्व सांख्यिकी दिवस पर हुई परिचर्चा

सोनभद्र(सर्वेश कुमार)। विश्व सांख्यिकी दिवस पर बुधवार को विकास भवन स्थित जिला अर्थ एवं संख्या कार्यालय में सांख्यिकी संगोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान डाटा फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट पर प्रकाश डालते हुए जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी ओम प्रकाश यादव ने कहां की सस्टेनेबल डेवलपमेंट जो वर्तमान में नीति आयोग की थीम है, हमें संतृप्ति करने के लिए 2029 का लक्ष्य मिला है। इसके प्रचार-प्रसार के लिए विकास खंड स्तर पर गोष्ठी आयोजित की जा रही है। आगे कहा सरकार की हर एक विषय पर फोकस संस्थानिक डेवलपमेंट पर है। इसी के माध्यम से हम विकास की कड़ी को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सांख्यिकी दिवस के रूप में हम विकास का ऐसा पैरामीटर तैयार कर रहे हैं जो हमें आने वाली पीढ़ियों को अपने संसाधन संरक्षित करते हुए विकास दे सकें। रमाशंकर, विरेंद्र कुमार सिंह, ओमप्रकाश कुशवाहा, डॉ अशोक जी आदि वक्ताओं ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन डॉ शिव कांत यादव ने किया।

Translate »