ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज (सोनभद्र)। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित दो बैंक मे रोज की भांति थाना प्रभारी निरीक्षक सूर्यभान के द्वारा बैंकों में पैसे के लेनदेन के दौरान होने वाले भीड़ में अराजक तत्वों के द्वारा पाकिट मारी व अव्यवस्था ना हो इसके लिए चेकिंग अभियान चलाया जाता है। इसी चेकिंग के दौरान आज आर्यावर्त बैंक महुली पर एक गरीब असहाय वृद्ध महिला माधुरी देवी निवासी महुली उम्र लगभग 65 वर्ष जिसकी तबियत काफी खराब थी बैंक से पैसा निकाल कर अपना इलाज कराने के लिए बैंक पर पहुंची ही थी कि इसी दौरान
चेकिंग करने पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक सूर्यभान को देखकर इलाज कराने हेतु आग्रह किया। उक्त महिला की स्थिति को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक विंढमगंज तत्काल अपने वाहन से ही महिला को लेकर महुली में ही स्थित एक प्राइवेट डॉक्टर अनूप श्रीवास्तव के यहां ले जाकर दवा इलाज कराया तथा डॉक्टर साहब से कहा कि दुबारा आने पर महिला का समुचित इलाज करके मुझे अवगत कराएंगे। उक्त महिला के इलाज में जितना भी पैसे खर्च होंगे मैं आपको दूंगा आप महिला का ठीक होने तक संपूर्ण इलाज अवश्य करेंगे। पुलिस के द्वारा अपना इलाज करा रही उक्त महिला ने थाना प्रभारी निरीक्षक को काफी दुआ दी तथा कहा कि आप जैसे पुलिस वालों से ही हम बुजुर्गों का सहारा हैं आप जुग जुग जियो लाल । थाना प्रभारी निरीक्षक के द्वारा आदिवासी व गरीब बाहुल्य क्षेत्र में कर रहे लोगों के दुःख दर्द में काम आने वाले ऐसे पुलिस की आज पूरे दिन भर महुली बैंक के साथ-साथ बैंक के अगल-बगल बसें, चाय पान की दुकानों पर चर्चा होती रही।