कमिश्नर ने मंडल में औद्योगिक वातावरण को मजबूत करने पर दिया जोर

पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट

वाराणसी।कमिश्नर ने मंडल में औद्योगिक वातावरण को मजबूत करने पर दिया जोर

कमिश्नर ने चांदपुर औद्योगिक आस्थान में सड़क व नाली निर्माण कार्य फेज-2 के कार्य की प्रगति अत्यंत धीमी एवं खराब होने पर नाराजगी जतायी, लोनिवि के संबंधित जेई/एई को कारण बताओ नोटिस जारी किया

कमिश्नर के प्रयास से एग्रो पार्क करखियाव के विद्युत सब स्टेशन का हुआ क्षमता वृद्धि, अब उद्यमियों को कनेक्शन देने में होगी सुविधा

30 जून को होने वाले वृहद रोजगार मेला से पूर्व लीड बैंक एवं बैंक अधिकारी उपलब्ध ऋण प्रार्थना पत्र स्वीकृति कर ऋण वितरण सुनिश्चित कराएं-दीपक अग्रवाल वाराणसी। कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने मंडल में औद्योगिक वातावरण को मजबूत करने पर जोर देते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की योजनाओं का लाभ उद्यमियों को प्राथमिकता पर उपलब्ध कराया जाए। उद्यमियों की समस्याओं का तत्काल एवं गुणवत्ता के साथ निस्तारण करें। उन्होंने चांदपुर औद्योगिक आस्थान में सड़क व नाली निर्माण कार्य फेज-2 के कार्य की प्रगति अत्यंत धीमी एवं खराब होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए लोक निर्माण विभाग के संबंधित जेई/एई कारण बताओ नोटिस जारी किया। वही सड़क एवं नाली निर्माण फेज-1 के कार्य कुछ स्थानों पर अधूरा होने की जानकारी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल पूर्ण कराए जाने का निर्देश दिया। रामनगर औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 में चल रहे सड़क एवं नाली मरम्मत कार्य आगामी 3 दिन में पूर्ण होने की जानकारी पर उपायुक्त उद्योग चंदौली को निर्देशित किया कि 3 दिन पश्चात मौके का स्थलीय निरीक्षण कर कार्य पूर्ण होने के बाबत रिपोर्ट प्रस्तुत करें। कमिश्नर दीपक अग्रवाल मंगलवार को कमिश्नरी सभागार में मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक कर रहे थे। रामनगर औद्योगिक आस्थान फेज-2 के प्लाट नंबर बी-56 के भौतिक कब्जा संबंधी आदेश मुख्यालय स्तर पर लंबित होने के संदर्भ में उन्होंने निर्देशित किया कि इस संबंध में प्रबंध निदेशक यूपी सीडा को पत्र भेजें, ताकि प्रकरण का निस्तारण शीघ्र हो सके। अधिशासी अभियंता विद्युत ग्रामीण ने बताया कि एग्रो पार्क करखियाव में आयुक्त के प्रयास से विद्युत स्टेशन क्षमता वृद्धि हेतु 80 लाख रुपए धनराशि उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम को प्राप्त हुआ था, विद्युत स्टेशन की क्षमता वृद्धि कार्य पूर्ण हो गया है। निश्चित रूप से क्षमता वृद्धि से अब नए इकाइयों को कनेक्शन देने में सुविधा होगी। कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने आगामी 30 जून को पूरे प्रदेश में आयोजित होने वाले वृहद रोजगार मेला के संबंध में लीड बैंक एवं बैंक अधिकारियों किया कि जो ऋण प्रार्थना पत्र उनके यहां उपलब्ध है, उनकी तत्काल स्वीकृति कर ऋण वितरण सुनिश्चित कराएं। बताया गया कि 30 जून को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में बृहद रोजगार मेला आयोजित है तथा यह वृहद रोजगार मेला प्रदेश के सभी जनपदों में 30 जून को आयोजित होगा। लघु उद्योग भारतीय थी राजेश सिंह द्वारा फ़्लैक्टेड फैक्ट्री योजना के प्रगति के बाबत पूछे जाने पर उपायुक्त उद्योग वाराणसी ने बताया कि परियोजना तैयार कर शासन को भेजी गई है, स्वीकृति प्राप्त होने पर इसे शुरू किया जाएगा। एमएसएमई टेक्नोलॉजी सेंटर के निर्माण के संबंध में जानकारी पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि परियोजना हेतु जमीन का चिन्हाकंन कर प्रस्ताव प्रदेश सरकार को भेजा गया है, स्वीकृति पश्चात कार्यवाही की जाएगी। ईट भट्ठा संघ के कमलाकांत पांडेय ने पीसीएफ के माध्यम से ईट भट्टे को कोयला उपलब्ध न होने की जानकारी देते हुए अग्रिम जमा की गई धनराशि वापस कराए जाने की बात रखी, जिसे गंभीरता से लेते हुए कमिश्नर ने संयुक्त आयुक्त उद्योग को प्रबंध निदेशक पीसीएफ को अर्ध शासकीय पत्र भेजे जाने का निर्देश दिया। बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग उमेश सिंह, अपर श्रमायुक्त, मंडल के जनपदों के उपायुक्त उद्योग, अधिशासी अभियंता विद्युत सहित अन्य विभागीय अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Translate »