अनपरा ।बाल अपचारी को चोरी का माल बंटवारा करते समय अनपरा पुलिस हिरासत में ले माननीय किशोर न्याय बोर्ड प्रेषित कियामाननीय किशोर न्याय बोर्ड प्रेषित किया।पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह जनपद सोनभद्र के आदेश के अनुपालन में क्षेत्राधिकारी पिपरी प्रदीप सिंह चंदेल के नेतृत्व में एवं प्रभारी निरीक्षक अनपरा श्रीकांत राय के कुशल निर्देशन में उ0नि0 संजय सिंह मय हमराह हे0का0 पंकज कुमार पाठक, का० रॉबिन्स तिवारी व का० अजय वर्मा के साथ थाना हाजा से प्रस्थान कर मु०अ०सं० 105/22 धारा 457,380 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तों की तलाश/पतारसी-सुरागरसी में काशी मोड़ पर मौजूद थे कि जरिये मुखबिर खास की सूचना पर दुर्गा मण्डप लाल टॉवर अनपरा से रात्रि करीब 02.30 बजे
04 बाल अपचारी को चोरी का माल बंटवारा करते समय पुलिस हिरासत में लिया गया जिनके पास से लगभग 35000 मूल्य का चोरी का सामान (दैनिक उपभोग से सम्बन्धित सामान) बरामद हुआ। 04 नफर बाल अपचारी व बरामद माल माननीय किशोर न्याय बोर्ड प्रेषित किया गया।
अवगत कराना है कि दिनांक 2606.22 को वादी मुकदमा अशोक कुमार जैन पुत्र स्व0 प्रेमचन्द्र जैन
निवासी पुरानी अनपरा मार्केट थाना अनपरा जनपद सोनभद्र द्वारा अपने किराना की दुकान में खाद्य सामग्री की चोरी के
सम्बन्ध में सूचना दी गयी थी जिसके क्रम में मु0अ0सं0 105/22 धारा 457,380 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर
04 किशोर अपचारियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का माल बरामद कर सफल अनावरण किया गया।
विवरण बरामदगी- 02 बोरी व 02 झोले में बरामद सामान जिसका विवरण निम्नवत् है-
- सरसो तेल सलोनी 0.5 किग्रा का 03 पाउच 2. सरसो तेल सलोनी 01 किग्रा० का 05 पाउच 3. सरसो तेल सलोनी
500 ग्रा0 की प्लास्टिक बोतल 18 अदद 4. रिफाइन्ड रूचि गोल्ड 01 किग्रा का 09 पाउच 5. महा कोष रिफाइन्ड
0.5 किग्रा का 08 पाउच 6. अनिक घी 02 अदद पैकेट 7. डब साबुन 01 पीस 8. डाबर च्यवनप्राश 01 किग्रा0 01
अदद 9. बोर्नबीटा 03 अदद 10. हारलिक्स 02 अदद 11. हिट स्प्रे 02 अदद 12. गुडनाईट मशीन 02 अदद 13. मैगी
72 पीस छोटा 14. बिस्किट 02 पैकेट 15. बिस्किट मैरी गोल्ड 05 बण्डल 16. नमकीन हल्दीराम ।। पैकेट। जिसकी
कुल कीमत लगभग 35,000 रूपये है।