अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेसियों ने किया सत्याग्रह

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर सोमवार को अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस जनों ने यूपी कांग्रेस के प्रदेश सचिव कमलेश ओझा व शहर अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी की अगुवाई में नगर भ्रमण करते हुए नगरपालिका परिषद स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा के पास सत्याग्रह कर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान यूपी कांग्रेस के प्रदेश सचिव कमलेश ओझा ने कहा की अग्निपथ योजना के खिलाफ लगातार युवा सड़कों पर उतर कर विरोध कर रहे है, लेकिन केंद्र में बैठी बीजेपी सरकार युवाओं के साथ केवल धोखा कर रही है। आगे कहा यह योजना युवाओं के भविष्य को अंधकार में ले जाने का कुत्सित प्रयास है। जिला प्रवक्ता शत्रुंजय मिश्रा

ने कहा केंद्र सरकार किसानों के साथ जुठ बोल कर किसान बिल लाई , किसानों के जबरदस्त विरोध के बाद सरकार को बिल वापस लेना पड़ेगा। वैसे ही युवाओं को दो करोड़ रोजगार देने में असफल होने के बाद ऐसे बिल लाना नौजवानों के साथ अन्याय है। आगे कहा केंद्र की बीजेपी सरकार महगाई, रोजगार, किसानों के मामले में फेल साबित हो चुकी है।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी ने कहा की यह योजना नौजवानों के मेहनत पर पानी फेरने का काम करेगा। इसीलिए इसको लेकर युवाओं के साथ कांग्रेस पार्टी इस बिल का विरोध कर रही है। चेतावनी दिया की केंद्र सरका बिल वापस नहीं लिया तो उग्र प्रदर्शन किया जायेगा। इस मौके पर सूरज यादव, प्रदीप चौबे, शीतल सिंह पटेल, प्रमोद पांडेय, विमला मौर्य, बेबी सिंह, उषा सिंह, प्रांजल श्रीवास्तव, निर्मला देवी, जग्गन भारती, उमेश दुबे, इमरान खा, आजम खां, शुभम चौबे, राकेश कुमार, सईद शाह, राजमन चौहान आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Translate »