सोनभद्र। अग्नीपथ योजना के खिलाफ सोनभद्र के कांग्रेसजनों ने सोमवार को विधानसभा वार सत्याग्रह किया। उसी क्रम में राबर्ट्सगंज तहसील परिसर में चतरा ब्लॉक अध्यक्ष निगम मिश्रा के नेतृत्व में शांतिपूर्ण सत्याग्रह कर इस चार साली योजना को वापस लिए जाने के खिलाफ आवाज़ बुलंद की गई। सत्यग्रह को संबोधित करते हुए पूर्व जिला महामंत्री निगम मिश्रा ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा युवाओं के भविष्य को बर्बाद करने हेतु तथा देश के पूजी पतियों को अप्रत्यक्ष रूप से लाभ पहुंचाने के उद्देश्य अग्निपथ योजना लाई गई है।
युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अधिवक्ता धीरज पांडेय ने कहा कि भाजपा सरकार जीएसटी लायी जो व्यापारियों को

समझ मे नही आया, फिर ये नोटबन्दी लाए उसका फायदा छोड़ नुकसान हो गया अर्थव्यवस्था गिर गयी, फिर ये किसान बिल लाए वो बिल किसानों को ही समझ में नही आया, सात सौ किसानों के शहादत के बाद उसे वापस लेना पड़ा। वैसे ही यह सरकार युवावो के लिए अग्निपथ योजना लायी है जिसे युवा समझ ही नहीं पा रहे और विरोध कर रहे हैं। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष आकाश वर्मा ने कहा कि जब से मोदी जी सत्ता में आए हैं तब से देश में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है, देश की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है मोदी सरकार में किसान, मजदूर, गरीब आदि सभी वर्ग के लोग काफी परेशान हैं।
सदर ब्लॉक अध्यक्ष अमरेश देव पांडेय व सेवादल नेता मृदुल मिश्रा ने कहा कि अग्नीपथ योजना के संबंध में बीजेपी के नेताओं के तरफ से जो बयान बाजी हो रही है वह राष्ट्रहित में तनिक भी सही नहीं है। जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिला महामंत्री मोहर मणि पाठक व रामानंद पांडेय ने कहा कि मोदी सरकार की अग्निपथ योजना किसी के समझ में नहीं आ रही है युवा पूरी तरह गुमराह है देश का भविष्य खतरे में है । संचालन रामानंद पांडेय ने किया। इस दौरान दयाशंकर देव पांडेय, विमला मौर्य,रामानंद पांडेय, प्रमोद पांडेय दीपू, मृदुल मिश्रा,नागेंद्र पांडेय, वंशीधर पांडेय,अनिल मिश्रा एडवोकेट, प्रांजल श्रीवास्तव, दिनेश धर द्विवेदी, आरपी चौधरी, कमलेश पटेल, कमलेश कहार, सलीम खान, सुरेश विश्वकर्मा, प्रिंस पाठक, राजू सोनी,अनुज अवस्थी, विमला भारती, अरविंद सिंह, चंद किशोर पांडेय, अशोक त्रिपाठी एडवोकेट, आशीष पांडेय, आशुतोष पांडेय, सुजीत मिश्रा, आशुतोष दुबे,आदि उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal