रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र)सोमवार की दोपहर तहसील प्रशासन भारी पुलिस फोर्स व बुलडोजर के साथ बीजपुर बाजार के उत्तरी पटरी पर स्थित एक मकान को ढहाने पहुंच गया।मौके पर मकान मालिक द्वारा कागजात पेस किये जाने के बाद बताया गया कि उक्त जमीन वन विभाग की है मौके पर पहुंचे रेंजर ने बताया कि उन्हें पता नही की उक्त जमीन वन विभाग की है मामला वन विभाग व तहसील विभाग में फस गया और तहसील विभाग को बिना मकान तोड़े वापस लौटना पड़ा।जानकारी के अनुसार बीजपुर के जमुना गुप्ता द्वारा तहसील विभाग को बताया गया कि 1599 छ जमीन मेरी है जो कि बीजपुर रेनुकूट बस मार्ग के उत्तरी पटरी पर स्थित है जिसे बीजपुर निवासी राजेश कसेरा कब्जा कर लिया है जिसे कब्जा मुक्त कराकर उसे काबिज कराया जाए तहसील विभाग द्वारा बिना जांच पड़ताल किए सोमवार को पूरी तैयारी के साथ बीजपुर पहुंच गए उधर मकान मालिक राजेश कसेरा ने बताया कि उक्त जमीन 1599 छ है ही नही बल्कि उक्त जमीन 1599 क है जोकि वन विभाग की है वन विभाग ने भी जमीन की पुष्टि कर दी तो तहसील विभाग के कर्मी बगले झांकते नजर आए और मय फोर्स,बुलडोजर के साथ उल्टे पैर लौट गए।
ये रहे मौजूद
बीजपुर। नायाब तहसीलदार विशाल कुमार पासवान,कानूनगो अमरेश सिंह,लेखपाल संतोष यादव,सुशील पांडेय,राघवेंद्र वर्मा,फिरदौश कौशर,प्रभारी निरीक्षक भैया एस पी सिंह,छः थानों की पुलिस, पीएसी बल,महिला पुलिस, वन क्षेत्राधिकारी जरहा राजकुमार मौर्य वन दरोगा नूर आलम सहित जरहा वन रेंज के काफी संख्या में वन कर्मी मौजूद रहे।