बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी। राज्यपाल के आगमन पर बाल विकास परियोजना के आंगनबाडियों को राज्यपाल के द्वारा कीट देकर सम्मानित किया गया था जब उस कीट के बारे में जानकारी ली गई तब सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने बताया कि हम अपने पास यादगार के रुप में अपने केंद्र पर रखे हैं आंगनबाड़ी उर्मिला देवी व आशा देवी को किट विभाग के द्वारा दिया ही नहीं गया मांगे जाने पर कह दिया गया कि किट आपके पास ही है जानकारी के बाद जब प्रभारी सीडीपीओ नीलम श्रीवास्तव से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि राज्यपाल के द्वारा जो कीट वितरण किया गया था सभी का कीट दे दिया गया था हमारे पास किसी का कीट नहीं है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal