गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। सदर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत वेलकप में जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल योजना के लिए 4.5 लाख लीटर क्षमता की टंकी के निर्माण का शिलान्यास संजीव सिंह गौड़ समाज कल्याण राज्य मंत्री व ग्राम प्रधान वेलकप संजय सिंह ने संयुक्त रुप से भूमि पूजन कर प्रिया तत्पश्चात एक सभा का आयोजन किया गया सभा की अध्यक्षता ग्राम प्रधान वेलकप संजय सिंह ने किया। इसका सफल संचालन राजेश अग्रहरि द्वारा किया गया इस क्रम में

एसडीएम नमामि गंगे आशुतोष मिश्रा ने उपस्थित ग्रामीणों के बीच हर घर नल योजना की जानकारी दी उन्होंने बताया कि 55टंकी का निर्माण होना है 661 गांव को पानी दिया जाएगा वेलकप में बनने जा रही टंकी से 11 ग्राम पंचायतों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जाएगी इसी क्रम में राज्यमंत्री ने सर्वप्रथम लोगों को पुनः विधायक बनाए जाने की बधाई दी तथा आभार व्यक्त किया उन्होंने बताया कि 2024 के पहले तक हर घर को पानी मिलने लगेगा इसके लिए हम लोग सतत प्रयास सील हैं तथा जगह-जगह जाकर मानिटरिंग कर रहे हैं जिससे काम निर्धारित समय पर जून 2023 तक पूरा हो जाए। इस मौके पर मनीष प्रताप सिंह अमरनाथ सिंह संजय केसरी सुरेंद्र मौर्य मीनू चौबे कभी यादव परशुराम केसरी विकास पटेल सत्यदेव पांडे जनार्दन पांडे राहुल सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal