‘मानवता की थाली’ ने मनाया अपना तीसरा स्थापना दिवस

संस्था के कार्यों की लोगों ने की सराहना, दिया आर्थिक सहयोग

नौनिहालों ने प्रस्तुत किया गणेश वंदना एवं लघु नाटक

रेणुकूट, (सोनभद्र)। जनपद के पिपरी नगर पंचायत स्थित कल्याण मंडपम सभागार में शनिवार की देर शाम सामाजिक कार्य करने वाली संस्था ‘मानवता की थाली’ के तीसरे स्थापना दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर और इंडियाज गाँट टैलेंट की प्रतिभागी रही छोटी बच्ची कुंज के द्वारा गणेश वंदना पर नृत्य प्रस्तुत करके किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए लायंस क्लब के अध्यक्ष मुकुल श्रीवास्तव ने कहा कि यह संस्था भूखे, बेसहारा, असहायों को जिस प्रकार भोजन उपलब्ध करा रही हैं, यह बहुत ही पुण्य का काम है। इस दौरान लायंस क्लब द्वारा इस मुहिम को और आगे

बढ़ाने के लिए 11 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की गई। वही समारोह को संबोधित करते हुए रेणुकूट नगर पंचायत के सभासद राज वर्मा ने कहा कि संस्था को जब भी किसी भी तरह की जरूरत होगी वह तथा उनका संगठन उसके लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे। वही भाजपा नेत्री ईशिका पांडेय ने संगठन के कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि आज के इस व्यस्ततम दौर में संगठन के कार्यकर्ता जिस तरह रोज भूखे लोगों को भरपेट भोजन करने की व्यवस्था कर रहे हैं वह समाज को एक अच्छा संदेश देती है, उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस संस्था से जुड़े तथा मुहिम को आगे बढ़ाने में मदद करें। गुरु कृपा आश्रम ट्रस्ट के मुखिया प्रवीण चंद पांडेय ने कहा कि यह सच है कि सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी आज भी भूख से मौतें हो रही हैं। इन मौतों से बचने के लिए ऐसी संस्थाओं का आगे आना बहुत ही जरूरी है । पिपरी नगर पंचायत के सभासद अजीत गुप्ता ने कहा कि समाज में इस तरह की संस्थाओं तथा लोगों की महती जरूरत है जिससे किसी की भी भूख से मौत ना होने पाए। कार्यक्रम में अतिथियों ने संस्था के ड्रेस कोड टी शर्ट की लांचिंग किया। साथ ही साथ छोटे-छोटे बच्चों द्वारा ‘भूख की तड़प’ लघु नाटक दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया गया।अंत में संस्था के कार्यों में सहयोग करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। संचालन मस्तराम मिश्रा तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रदीप श्रीवास्तव ने किया ।इस मौके पर रितु रंजन श्रीवास्तव, कन्हैया यादव , सदानन्द सोनी ,आशीष ओझा ,अलका श्रीवास्तव , जेपी कुशवाहा ,प्रभाकर दुबे ,सौरभ श्रीवास्तव , उमेश राठौर, सुधीर सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Translate »