अतीत के आईने में 1991 का डाला गोलीकांड

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक का जब छात्रों को मिला था साथ : राजेश द्विवेदी

सोनभद्र । कांग्रेस के कद्दावर नेता एवं पत्रकार राजेश द्विवेदी जनपद सोनभद्र में जनहित के मुद्दों में दल गत राजनीति को कभी आड़े नही आने देते। शनिवार को इस संवाददाता से बातचीत करते हुए उन्होंने प्रसंग वस बताया कि उत्तर प्रदेश की तीन सार्वजनिक क्षेत्र की सीमेंट फैक्टरियों (चुर्क,डाला और चुनार) को स्वार्थहित में निजी क्षेत्र के मेसर्स डालमियां को कौड़ियों के भाव बेच देने वाले तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के इशारे पर जिला प्रशासन द्वारा किसी भी तरह से डाला सीमेंट फैक्ट्री पर कब्जा करने की जद्दोजहद में 2 जून 1991 को घटित डाला गोली कांड के बाद राजधानी लखनऊ में महीनों तक जारी आंदोलन में बराबर के सहयोगी *उ०प्र०सीमेंट निगम छात्र एकता समिति* के संयोजक की हैसियत से मेरी भूमिका कड़ी और बड़ी थी। श्री द्विवेदी की माने तो उस वक्त मित्रों के बीच लालबाग-लखनऊ के राजा पुकारे जाने वाले मेरे प्रिय मित्र एनयसयूआई के प्रभावशाली नेता नितिन शर्मा जी के सुझाव पर जब मैं लखनऊ विश्वविद्यालय के तत्कालीन अध्यक्ष बृजेश पाठक जी से मिला। उस समय श्री पाठक जी ने उनसे हर कदम पर साथ देने का आश्वासन दिया। आगे कहते हैं कि उनसे सहयोग का भरोसा प्राप्त होने के बाद मुझे व सीमेंट निगम के मेरे सहयोगी सभी छात्र आंदोलनकारियों को जो आत्मबल प्राप्त हुआ उसे शब्दों में ब्यक्त करना सम्भव नहीं है, केवल महसूस किया जा सकता है......! शनिवार को श्री द्विवेदी अपने उन दिनों के जांबाज सहयोगी व संरक्षक और उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री भाई ब्रजेश पाठक जी को याद कर उनके जन्मदिन के अवसर पर दिली बधाई देते हुए जगत जननी माँ विंध्यवासिनी जी से उनके सुखद व सफल जीवन की मंगल-मंगल कामनायें की है। ।

Translate »