रजमिलान का 17 मजरा आज भी ढिबरी के सहारे जीवन जीने को मजबूर

बीजपुर (सोनभद्र)। जनपद के म्योरपुर ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत जरहा न्याय पंचायत के रजमिलान ग्राम पंचायत का 17 मजरा आज भी विद्युतीकरण से वंचित है। ग्राम प्रधान बद्रीनाथ ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड पिपरी को उपभोक्ताओं के संयुक्त हस्ताक्षर युक्त पत्र भेज कर गाँव के 17 टोले का तत्काल विद्युतीकरण कराने की माँग की है। ग्राम प्रधान ने बताया कि गाँव के कुछ हिस्से का विद्युतीकरण हुआ

तो है लेकिन तार पोल के अभाव में 17 मजरे का अभी तक विद्युतीकरण नही हुआ जिसके कारण लगभग 400 लोग आज भी आदिम युग मे ढिवरी के सहारे जीवन जीने के लिए मजबूर हैं। आरोप है कि केरोसिन तेल न मिलने के कारण घरो में अंधेरा रहता है और बरसात के दिनों में जहरीले जीव जंतुओं के घरों में घुसने एवं काटने का बराबर खतरा बना रहता है। गुरुवार को पँचायत भवन में आयोजित बिजली बिल समाधान कैम्प का आयोजन अवर अभियंता महेश कुमार के नेतृत्व में किया गया जिसमें गाँव के 17 टोले में बिजली न पहुँचने पर ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया। गाँव के सौकड़ों लोगों ने पत्र पर हस्ताक्षर कर गाँव के प्रत्येक टोले का विद्युतीकरण कराने की जनहित में मांग की है।

Translate »