चावल उत्पादक किसानों को किया जा रहा प्रशिक्षित: डॉ एमआर पाठक

सोनभद्र ()। फिलीपींस के मुख्यालय मनीला मे स्थापित ख्यातिलब्ध अन्तर्राष्ट्रीय चावल शोध संस्थान (ईरी) के दक्षिणी एशिया क्षेत्रीय केन्द्र, वाराणसी मे ग्रामीण फाउन्डेशन द्वारा पूर्वी उत्तर प्रदेश के 9 जनपदों के प्रगतिशील कृषक उत्पादक सगठनों को चावल की उत्कृष्ट खेती मे दक्षता प्रदान करने हेतु 50 एफपीओ निदेशकों व कृषक सदस्यों के ज्ञान संवर्धन हेतु आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद सोनभद्र

के समृद्ध कृषक व रामनाथ- रघुनाथ एफपीओ, पसही कलां के निदेशक डां मारकन्डेय राम पाठक ने सहभागिता की । उनके साथ उमा महेश्वर एफपीओ, सीधी के निदेशक विनोद कुमार पान्डेय व दुबौलिया के प्रगतिशील किसान राणा प्रताप सिंह भी प्रशिक्षण में प्रतिभाग किए। बताते चलें कि डॉ पाठक जी के लोकमंगल की संकल्पना से सोनभद्र जनपदवासी कृषक समुदाय को कम लागत में उन्नत खेती के लाभकारी मूल्य व रसायनमुक्क्त-गुणवत्तायुक्त पैदावार का लाभ दिलाने हेतु उनका सात्विक प्रयास अवश्य ही सफलीभूत होगा।

Translate »