विश्व ओलम्पिक दिव‌स कराटे बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया

स्पोर्ट्स सोनभद्र सोतोकान एसोसिएशन के तत्वावधान में कराटे प्रतियोगिता हुआ सम्पन्न

मोहन गुप्ता

गुरमा (सोनभद्र)। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विश्व ओलम्पिक दिवस के शुभ अवसर पर गांधी स्मारक निधि सलखन के प्रांगण में स्पोर्ट्स सोनभद्र सोतेकान कराटे एसोसिएशन के तत्वावधान में बड़े ही हर्षोल्लास के अंर्तराष्ट्रीय ओलम्पिक दिवस मनाया गया। उक्त शुभ अवसर पर कराटे एसोसिएशन की तरफ से एक छोटा सा कराटे प्रतियोगिता को

रखकर आने वाले नयी पीढ़ी के बच्चों को कराटे प्रतियोगिता से प्रोत्साहित किया गया। जिसमें भाग लेने वाले मुख्य खिलाड़ी शिवम् भारती, ओमप्रकाश, विकास, विजय, आलोक कुमार, श्रवण कुमार, कुशाग्र जायसवाल, पीयूष मोदनवाल, अभियान , श्रेया मोदनवाल, सुहानी जायसवाल सभी प्रतिभागी खिलाड़ी भाग लेकर प्रतियोगिता को सफल बनाया। इस अवसर पर मुख्य कोच सेनसेई सुरेश पाल वाराणसी, कराटे ट्रेनर सेनसेई किशन राज सेमपाई सुगवंत भारती ने बताया कि

बीते माह वाराणसी में हुए कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता में स्टेट लेवल टूर्नामेंट में दो स्वर्ण दो कांस्य पदक जनपद के चार लालो ने जनपद के साथ अपने माता-पिता गुरु का नाम रोशन कर नेशनल लेवल टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने के लिए प्रतिदिन पसीना बहा रहे हैं। इनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद भी कड़ी मेहनत तपस्या कर रहे हैं। उक्त सम्बन्ध में

क्षेत्र के प्रबुद्ध व्यक्तियों एवं मुख्य कोच और ट्रेनर कोचों ने शासन प्रशासन समेत समाज कल्याण राज्य मंत्री से आर्थिक सहयोग की मांग की है। जिससे युवा प्रतिभाशाली बच्चें ओलंपिक खेलों में प्रतिभाग कर अपने भारत देश के लिए मेंडल जीत कर देश का नाम रोशन कर सकें।

Translate »