एकमुश्त समाधान योजना के तहत लगाया गया कैंप

ओम प्रकाश रावत

विंढमगंज/ सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बूटवेढ़वा विंढमगंज बाजार में स्थित पंचायत भवन बूटवेढवा पर बिजली बिल को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार मनसा अनुरूप एकमुश्त समाधान योजना घरेलू किसानों एवं वाणिज्य उपभोक्ताओं के लिए एकमुश्त समाधान योजना ₹100000 तक के बकायेदारों के लिए भुगतान अधिकतम 6 किस्तों में जमा कर सकते हैं ।एलएनबी पांच निजी नलकूप उपभोक्ताओं के लिए बिल में 100% ब्याज की छूट, एल्एमपी वन घरेलू उपभोक्ताओं के बिलों में सौ पर्सेंट ब्याज की छूट, एलएलबी 2 वाणीजिक उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में सौ पर्सेंट ब्याज में छूटदी है, ₹100000 से अधिक बकायेदारों के लिए भुगतान अधिकतम 12 किस्तों में जमा करने का प्रावधान है। मोहम्मद अनवर ने बताया की यह योजनाओं का लाभ उपभोक्ताओं की 30जून

2022 तक अपने बिजली बिल को चुकता कर सकते हैं एवम बकायेदारों की सूची से नाम हटवाने का सुनहरा अवसर है अगर किसी व्यक्ति को कुछ पूछना हो तो हेल्पलाइन 1912 पर संपर्क किया जा सकता है बिजली विभाग के कर्मचारियों के द्वारा बताया गया कि योजना का लाभ उठाने के लिए निकटतम ऑफिस खंड कार्यालय पर या कलेक्शन सेंटर जन सुविधा केंद्र या बिजली विभाग के कर्मचारी संपर्क कर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं मोहम्मद अनवर ने बताया कि आज विंढमगंज में बिजली बिल नहीं जमा करने के कारण 7 लोगों का कनेक्शन काटा गया और एकमुश्त समाधान योजना के तहत 3:30 बजे तक ₹115000 जमा कराया जा चुका था। इस मौके पर उपस्थित बिजली विभाग के कर्मचारी कृष्ण कुमार बड़े बाबू, मोहम्मद अनवर ,प्रदीप कुमार , लाइनमैन अरुण ,सुनील, संजय, मनदीप, बाबूलाल, बिजली रिडर जितेंद्र कुमार, धीरेंद्र जायसवाल, राहुल गुप्ता एवं जमा का लाभ उठाने वाले उपभोक्ताओं में जमा पंकज गुप्ता, बद्री प्रसाद,रोशन, स्वतंत्र ,संतोष गुप्ता, सुभाष कासंस्कार, लव कुश चंद्रवंशी, संजय गुप्ता, संजीव कुमार, राकेश केसरी एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

Translate »