सोनांचल में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना

नगर पालिका परिषद की सड़कों पर लबालब पानी भरने और नालियां ओवरफ्लो होने से रहवासी परेशान!

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव) । जनपद मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज एवं आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार को हुई झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया और आज हुई बरसात ने लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत तो अवश्य दी है, लेकिन बारिश ने एकमात्र नगर पालिका परिषद की पोल खोल कर रख दी। बताते हैं कि शहर के कई वार्डों सहित मुख्य सड़कों पर लबालब पानी भर गया और नालियां ओवरफ्लो हो गई। जिसके कारण राहगीरों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा।
राबर्ट्सगंज नगर पालिका परिषद क्षेत्र में धर्मशाला रोड,

गुरुद्वारा रोड, पीडब्ल्यू रोड व रेलवे स्टेशन रोड, बड़ौली- निपराज संपर्क मार्ग सहित कई जगहों पर पानी भर गया। धर्मशाला रोड और बड़ौली निपराज संपर्क मार्ग पर बारिश के चलते बहुत अधिक मात्रा में जलभराव होने के कारण रहवासियों एवं उस मार्ग पर वाहनों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। गौरतलब हो कि पहली ही बारिश में जनपद मुख्यालय एवं आसपास के क्षेत्रों में यह स्थिति देखने को मिली। लोगों का कहना है कि यदि बरसात के पूर्व नगर पालिका परिषद द्वारा नालियों की ठीक से साफ सफाई कर दी गई होती और जगह जगह सड़कों की मरम्मत करा दी गई होती तो आज यह दुर्दशा झेलने का दिन आम जनजीवन के सम्मुख उत्पन्न नहीं होता ! पहली ही बरसात में नगर पालिका एवं आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोग जहां गर्मी और उमस से थोड़ी राहत महसूस कर रहे हैं वही प्रशासन की अव्यवस्था को कोसते नहीं थक रहे हैं।

Translate »