दिशिता महिला मण्डल द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में किये जा रहे उल्लेखनीय कार्य प्रसंशनीय हैं-वानवीमोन पाई

दिशिता महिला मंडल ने दिया ई-रिक्सा

अनपरा (सोनभद्र) दिशिता महिला मंडल रेनूसागर सामाजिक कार्यो में अग्रणी रहा है, मानव सेवा व समाज में निचले स्तर के लोगो की मदद कर उनके जीवन स्तर को ऊॅचा उठाने के लिए सदैव सक्रिय सहयोग करता रहा है। इसी कड़ी में दिशिता महिला मंडल द्वारा स्वरोजगार कार्यक्रम के अन्तर्गत एक नयी पहल कर दो लाभार्थियों का चयन कर ई-रिक्सा प्रदान किया ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित वानवीमोन पाई द्वारा लाभार्थी को ई-रिक्सा की चाभी प्रदान करके किया गया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि दिशिता महिला मण्डल द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में किये जा रहे उल्लेखनीय कार्य अत्यन्त सराहनीय एवं प्रसंशनीय हैं, आज के इस कार्यक्रम के लिए मैं उनकी पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई देती हूँ साथ ही ई-रिक्सा के लाभार्थी को भी समाज में निरन्तर आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाऐं देती हूँ। इसके पूर्व दिशिता महिला मण्डल की अध्यक्षा इन्दू यादव ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए दिशिता महिला मण्डल द्वारा किए गये सामाजिक कार्यो से अवगत कराते हुए उन्हे जानकारी दी। इस अवसर पर तरंगिनी महिला मण्डल रेनुकूट की अध्यक्षा लक्ष्मी नागेश, सीमा जसबीर सिंह एवं दिशिता महिला मण्डल सभी सदस्याऐं प्रमुख रूप से उपस्थित थी। ई-रिक्सा पाकर लाभार्थियो के चहरे खुशी से खिल गये और उन्होने हृदय से दिशिता महिला मंडल रेनूसागर के प्रति आभार व्यक्त किया।

Translate »