सोनभद्र। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी को ईडी द्वारा अनावश्यक रूप से परेशान किए जाने को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर मंगलवार को कांग्रेसियों द्वारा सदर ब्लाक राबर्ट्सगंज और सदर तहसील पर जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिला महामंत्री के मिश्रा ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा गांधी परिवार को बदनाम करने की नियत से ईडी को दबाव देकर समन भिजवाया गया। राहुल गांधी जी से जिस तरीके से 13, 13 घंटे पूछताछ की जा रही है, सरासर गलत और संविधान विरोधी है। ब्लॉक अध्यक्ष सदर अमरेश देव पांडेय ने कहा कि जिस तरीके से राहुल गांधी जी को शारीरिक और
मानसिक रूप से प्रताड़ित कर उनकी छवि को जनमानस के बीच में धूमिल करने का वर्तमान सरकार द्वारा कुत्सित प्रयास किया जा रहा और शांतिपूर्वक चलाए जा रहे खांग्रेस के सत्याग्रह को पुलिस के बल पर प्रभावित करने का कार्य किया जा रहा है वह लोकतंत्र की सरेआम अवहेलना है। ब्लॉक अध्यक्ष कर्मा बंशीधर देव पांडेय ने कहा कि मोदी सरकार सेना में अग्नीपथ योजना लाकर देश के नौजवानों तथा देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। मोदी सरकार ज्वलंत मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है जिससे देशवासियों का ध्यान कहीं और चला जाए। ब्लॉक अध्यक्ष नगवां रामविलास पनिका ने कहा कि मोदी सरकार अपनी असफलताओं को छुपाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है। मोदी जी जानते हैं कि राहुल गांधी एक ऐसे नेता हैं जो सरकार को आए दिन जन समस्याओं को लेकर घेरते रहते हैं, इसीलिए इनको परेशान किया जा रहा है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा सरकार के इशारे पर दिल्ली में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर दिल्ली पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक व्यवहार किया जा रहा है, जो गैरकानूनी और घोर निंदनीय। मोदी सरकार कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए कोई भी उपाय कर ले लेकिन कांग्रेसी कार्यकर्ता रुकेंगे नहीं। इस दौरान विजय शंकर पांडेय, धीरेंद्र पांडेय, दशरथ देव, मनोज सिंह, दरोगा यादव, संजय बिंद, विमलेश कुमार, श्रीकांत देव ,ओम प्रकाश, बृजभूषण, विजय पटेल, शीतला सिंह पटेल, कमलेश पटेल, अंबुज कुमार, आशीस शुक्ला, शिव प्रसाद यादव, शिव मुनि आदि उपस्थित रहे।