ग्राम प्रधान और रोजगार सेवक के आपसी विवाद झगड़ों में तब्दील, मामला चोपन पुलिस व गुरमा पुलिस चौकी पहुंचा

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता) । चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित गुरमा पुलिस चौकी मंगलवार सुबह 9 बजे के लगभग मारकुंडी टोला ओबरी में रोजगार सेवक के व्दारा किसी कागजात पर लोगों का नाम लिखने व हस्ताक्षर कराने के आपसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट होने के पश्चात एक पक्ष चोपन‌ थाना दुसरा पक्ष गुरमा पुलिस चौकी पहुच तहरीर देकर उचित कार्रवाई की मांग की है। प्राप्त समाचार के

अनुसार मारकुंडी ग्राम सभा में प्रधान उधम सिंह यादव और रोजगार सेवक शिवकुमार गिरी उर्फ साधु बाबा जो ग्राम सभा के कार्यो के लेकर आपसी विवाद चल रहा था।जो इसी क्रम में ग्राम सेवक ने बताया कि मंगलवार को मारकुंडी ओबरी टोला में मनरेगा के मजदुरी को लेकर बकाया पैसा और विकास की नई योजना के कार्यो को लेकर मजदूरों का नाम लिख रहे थे। इसी दौरान प्रधान आ कर गाली-गलौज देते हुए विवाद कर लिए मारने पीटने के साथ कागजात फाड़ते हुए नगद दो हजार

रुपए और सोने का चैन छिन लिया लोगों ने बिचबचाव कर मामले को शांत किया। इसी क्रम में उधम सिंह प्रधान ने बताया कि मारकुंडी टोला ओबरी ग्रामीणों ने बताया कि रोजगार सेवक व्दारा सादे कागजातों पर प्रधान के नाम पर हस्ताक्षर करा रहे जिसकी जानकारी होने पर प्रधान व्दारा कागजातों पर नाम हस्ताक्षर के विवाद को लेकर मामला लड़ाई झगड़े में तब्दील हो गया। अब दोनों पक्षों का मामला थाने में पहुंच गया है। आगे कार्रवाई क्या होती है अब देखना है।

Translate »