किसी भी बहकावे में नही आये आदिवासी भाई-सदर विधायक
कोन/सोनभद्र(नवीन चंद)-स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के निजी मकान में वनाधिकार कानून की कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यातिथि के रूप में पहुचे सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि भाजपा सरकार में सभी जाति धर्म के लोगो की सम्मान व अधिकार मिल रहा है। जो वनाधिकार कानून की लड़ाई के लिए जनजाति व वन क्षेत्र रहने वाले लोग अपनी पूरी
जिंदगी बिता दिया व लड़ाई जारी रहा लेकिन किसी सरकार ने नही सुनी जैसे ही हमे यह जानकारी हुई हमने व आनन्द जी ने मुख्यमंत्री व राज्यपाल महोदया से कई बार बैठक किया जिसका सारा श्रेय आनन्द जी को जाता है इन्होंने क्षेत्र में कार्य कर आदिवासियों की दर्द नजदीक से महशुस किया है जिस पर इन्होंने निश्वार्थ भाव से वन क्षेत्र के लोगो को अधिकार दिलाने
के लिए मेहनत किया जिसका परिणाम यह है कि आज आपके द्वारा सरकार आयी है और उसके समाधन के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया है। जिसमे उप जिलाधिकारी रमेश कुमार ने लोगो को जंगल की जमीन के बारे में जानकारी दिया वही मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार ने भी उपस्थित लोगों को बताया वही इस कार्यशाला में वन विभाग व राजस्व विभाग के सभी लोग मौजूद रहे। वन समिति के लोगो को इस वनाधिकार कानून के हर विन्दुवार लोगो को बताया वही कार्यशाला में मुख्य रूप से ब्लाक प्रमुख रूबी मिश्रा,खण्ड विकास अधिकारी मोहम्मद तारिक डीसी मनरेगा,कमलेश कुंअर,राकेश ,अलख शुक्ला ग्राम प्रधान सन्तोष कुमार,विनोद कुमार,शोभनाथ,शारदा पासवान आदि सेकड़ो लोग उपस्थित रहे।