संजय सिंह/दिनेश गुप्ता
चुर्क (सोनभद्र)। 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पतंजलि योगपीठ सोनभद्र के युवा भारत जिला महामंत्री योगी संकट मोचन के तत्वाधान में 21 जून 2022 को दिन मंगलवार को चुर्क रामलीला मैदान में प्रातः पांच बजे से योग शिविर का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम योग का शुभारंभ पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार, राकेश खत्री तथा योगी संकट मोचन द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया, योगी संकटमोचन ने उपस्थित जनसमूह को बताया की योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है योग का जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है रोजाना योग करने से शारीरिक और मानसिक रोग दूर रहते हैं बढ़ते तनाव को कम करने के लिए और जीवन शैली से उत्पन्न होने वाली

समस्याओं को योग से दूर किया जा सकता है। योग करने से शरीर मजबूत बनता है योग से शारीरिक और मानसिक ऊर्जा बढ़ती है, शरीर और मन की शांति के लिए योग बहुत जरूरी है। योग के महत्व के बारे में लोगों को जागरुक करने और पूरी दुनिया में योग को पहुंचाने के लिए हर साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। रोजाना योग करने से आपके जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है यह तनाव और चिंता को दूर करने में भी मदद करता है। योग मोटापे से छुटकारा पाने का सबसे आसान तरीका है साथ ही यह कई तरह की बीमारियों और बीमारियों से निजात दिलाने में भी फायदेमंद होता है। जिसमें पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार, नगर के पूर्व चेयरमैन इंद्र बहादुर सिंह एवं नगर के विशिष्ट अतिथि ओम प्रकाश यादव, आचार्य जी और संजय जायसवाल , स्वदीप श्रीवास्तव उर्फ लक्की, प्रशांत सिंह मनीष मिश्रा , दीपक ठाकुर, अनिल कुमार ,अशोक खत्री ,अशोक जायसवाल ,राकेश खत्री ,जयराम वर्मा , राजेंद्र त्रिपाठी , राजकुमार केसरी विनय प्रताप सिंह ,संतोष , दीपचंद महतो सभासद अरबाज खान सभासद गुरमा महिलाओं में सत्यभामा , मंजू , गीता खत्री, माधुरी खत्री , विजयलक्ष्मी ,चंद्रावती मंजू जैन ,राजकुमारी कौशल्या , मीरा मंजू जैन ,राधा , सेफाली, श्रेया गुप्ता, प्रगति जयसवाल, ,निशा, लवी जयसवाल, दिलीप खत्री सहित तमाम नगर के लोग उपस्थित होकर कार्यक्रम को चार चांद लगाए और शिविर को बहुत ही बेहतर तरीके से संपन्न कराया। पतंजलि योगपीठ सोनभद्र के जिला महामंत्री एवं सोशल मीडिया प्रभारी योगी संकटमोचन द्वारा आठवीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सभी को प्रोटोकॉल के हिसाब से खड़े होकर किए जाने वाले आसन बैठकर किए जाने वाले आसन लेट कर किए जाने वाले आसन तथा प्राणायाम कराए गए जिसमें हमारे पत्रकार बंधु अंशु खत्री और एसएनसी न्यूज़ के पत्रकार संजय सिंह उपस्थित रहे। चुर्क में निजी कारखाना जेपी में जितने कर्मचारी कार्यरत हैं उनमें से बहुत सारे कर्मचारी भी उपस्थित होकर कार्यक्रम में योग किया और इस दौरान योगी संकट मोचन के द्वारा यह सभी को संकल्प दिलाया गया कि सभी को अपने शरीर के ऊपर प्रतिदिन एक घंटे का समय देना है इसी के साथ पतंजलि योग शिक्षक योगी संकट मोचन के निशुल्क योग कक्षा जो प्रतिदिन चलाई जाती है वहां पर जो महिलाएं प्रतिदिन कक्षा में आती हैं उन्हें तमाम मातृशक्ति को अंगवस्त्रम के द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान चेयरमैन इंद्र बहादुर सिंह , भाजपा कार्यकर्ता ओम प्रकाश यादव, स्वादीप श्रीवास्तव , प्रशांत सिंह सभी लोगो को योग संदेश पुस्तिका देकर सम्मानित किया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal