सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। अष्टम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 21जून को भव्य योग शिविर समारोह का आयोजन प्रातः 06.30 बजे से विशिष्ट स्पोर्ट्स स्टेडियम तियरा रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र में आयोजित किया गया है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित इस योग शिविर को सफल बनाने के

लिए बीते 1 सप्ताह से जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जगह जगह योगाभ्यास करा कर लोगों को जागरूक किया गया। प्रशासन की ओर से मंगलवार को आयोजित विशेष योग शिविर में समय निकालकर योग के लिए समय से पहुंचने की अपील की गई है। जिला प्रशासन एवं आयुष विभाग सोनभद्र द्वारा जनपद के हर वर्ग के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में तियरा स्थित स्टेडियम में सपरिवार पहुंच कर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने की अपेक्षा की गई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal