नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट में अंबिकापुर बना विजेता

ओम प्रकाश रावत

विंढमगंज-सोनभद्र। स्थानीय बाजार स्थित राँची रीवा रोड से सटे भारतीय इण्टर कॉलेज के मैदान पर मैच के समापन समारोह में डीहवार बाबा प्रीमियर लीग के तत्वावधान में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन रविवार की रात किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा नेता दिलीप पाण्डेय ,सुमीत सोनी , प्रधान प्रतिनिधि संजय गुप्ता राकेश केशरी उर्फ बुलू, प्रभात कुमार आदि उपस्थित थे। महादेव विंढमगंज और अंबिकापुर

की टीम के बीच खेला गया। इसमें अंबिकापुर ने फाइनल मुकाबले में महादेव की टीम को मात देकर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अंबिकापुर टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 10 विकेट गंवाकर 143 रन बनाते हुए विपक्षी टीम के समक्ष जीत के लिए 144 रनों का लक्ष्य रखा।महादेव इलेवन ने 16 ओवर में 125 रन बना कर आल आउट हो गयी । इस दौरान मैन आफ द सीरीज अरविंद कुमार।बेस्ट बल्लेबाज आकाश सिंह रहे आयोजन समिति की ओर से फाइनल मुकाबले के विजेता कैप्टन सौरभ जायसवाल को

इकतालीस हजार रुपये का नगद पुरस्कार व ट्राफी जबकि उपविजेता के कैप्टन रवि गुप्ता को पच्चीस हजार रुपये की पुरस्कार राशि के साथ ट्राफी प्रदान की गई। अंपायर की भूमिका अमन, ओपी ने निभाई जबकि कमेंट्री के भूमिका में अश्वनी जायसवाल रहे। नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट को सफल बनाने में भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश केशरी, प्रभात कुमार ,डा बिरेन्द्र गुप्ता,ओम रावत,मनिष मद्धेशिया, डीसी, लवकुश, नंदकिशोर गुप्ता, अजय गुप्ता, जितेंद्र, जिते शर्मा, अंतु केशरी,विकास कुमार जायसवाल, अरविंद गुप्ता ,ओपी यादव ,हर्षित प्रकाश अमित कुमार ,अमित केसरी आदि लोग मौजूद थे।

Translate »