मानसी पटेल ने 86.6%अंक हासिल कर विद्यालय का नाम किया रोशन

संजय सिंह/दिनेश गुप्ता

चुर्क-सोनभद्र। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित हो गया। इस बार भी सोनांचल प्रतिभाओं के जलवे से झूम उठा है। हालांकि पास छात्र-छात्राएं तो खुश नजर आ रहे हैं, किंतु फेल हुए छात्र- छात्राओं में मायूसी देखी जा रही है। रिजल्ट घोषित होते ही परीक्षार्थी तथा उनके अभिभावक मोबाइल अथवा कंप्यूटर से चिपक गए। परीक्षाफल देख कोई प्रसन्न है तो कोई मायूस नजर आ रहा है। जो छात्र-छात्राएं परीक्षा में उत्तीर्ण हो गए हैं वह तो खुशियां मना रहे हैं, यहां तक कि कुछ मिठाइयां भी बांट रहे हैं। लेकिन जो फेल हो गए हैं वे मायूस

हैं। ऐसे छात्र-छात्राएं रिजल्ट देखने के बाद चुपके से घर निकल जाने में ही अच्छा समझे। इनके अभिभावकों के
चेहरे पर भी उदासी दिख रही है। मगर परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावक अत्यधिक प्रसन्न हैं। हाई स्कूल की तरह इंटरमीडिएट का भी रिजल्ट अच्छा
रहा।चुर्क जेपी एसोसिएटेड द्वारा संचालित जय ज्योति इंटरमीडिएट कॉलेज चुर्कमें पढ़ाई करने वाली छात्रा मानसी पटेल ने इण्टर मिडिएट की परीक्षा में 86.6 प्रतिशत अंक हासिल कर यह दिखा दिया कि ग्रामीण क्षेत्र में भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। विद्यालय टॉप करने पर विद्यालय की प्रधानाचार्या अमिता पांडे ने मानसी पटेल को बधाई दी। इसके साथ ही स्कूल के अन्य छात्राओं हिमांशी 85.2प्रतिशत तथा प्रिया गुप्ता 82.2% अंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया

Translate »