सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। केंद्र सरकार द्वारा घोषित की गई ‘अग्निपथ योजना’ भारत के युवाओं को देश की रक्षा व्यवस्था से जुड़ने और देश सेवा करने का सुनहरा अवसर है। कोविड काल के दौरान जिस तरह से सेना भर्ती प्रभावित रही उससे देश की सेवा करने वाले नौजवानों को बड़ा नुकसान हुआ। इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने न सिर्फ भर्ती की आयु सीमा को 21 से बढ़ाकर 23 कर दिया है बल्कि शार्ट टर्म नौकरी का प्लान तैयार कर तीनों सेना में व्यापक भर्ती की योजना भी है। उक्त बातें भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ धर्मवीर तिवारी ने शुक्रवार को कही। उन्होंने

आगे कहा कि एक अच्छी सोच के साथ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अग्निपथ योजना शुभारंभ की है। इस अच्छी सोच और एक अच्छी पहल का बेरोजगार नौजवानों को स्वागत करना चाहिए और बेरोजगार युवाओं को अग्निपथ पर आगे बढ़कर इस योजना का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने नौजवानों से अपील की है कि वे विपक्ष के बहकावे में न आएं बल्कि खुद योजना के बारे में पढ़े और समझकर दूसरों को भी इसकी अच्छाई के बारे में बताएं। भाजपा नेता ने कहा कि 4 साल की नौकरी के दौरान नौजवानों को बेहतरीन पैकेज दिया जा रहा है। इसके अलावा उन्हें अन्य नौकरी में भी वतीयता दी जाएगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal