ग्राम पंचायत सदस्यों के अधिकार को बढ़ाने को लेकर दिया ज्ञापन

सोनभद्र। ग्राम प्रधान के समान वेतन व भत्ते व अधिकार की मांग को लेकर अखिल भारतीय ग्राम पंचायत सदस्य महासंघ उत्तर प्रदेश के सदस्यों द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह को शुक्रवार को ग्राम पंचायत सदस्यों द्वारा डीपीआरओ को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमे सदस्य मोहित मोदनवाल ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा ग्राम

पंचायत के सदस्यों की नियमित बैठक करवाने को मुख्यमंत्री जी का निर्देश है लेकिन ग्राम प्रधानों द्वारा बैठक नही होती है और उन्हे अनदेखा किया जा रहा है। बताया कि विभिन्न समितियों में शामिल सदस्यों को स्वतंत्र अधिकार देने तथा प्रधान का हस्तक्षेप न होने, भू प्रबंधन समितियों को सक्रिय करने, बंजर व बचत की भूमि पर पट्टा करने का अधिकार देने सहित अन्य मांग की गई। वही अध्यक्ष रामप्रवेश ने बताया कि

गांव के पंचायत में सदस्य अपनी अधिकार को नहीं जानते, सदस्यों के भूमिका को बढ़ाना चाहिए और इनके भी वेतन और भत्ते की उचित व्यवस्था करनी चाहिए। इस मौके पंचायत सदस्य रामविलास यादव,जगबंधन विनोद पांडे,रविकांत तिवारी,हंसराज, पंचू गौड़,संजय मौजूद रहें।

Translate »