गांवों को मॉडल बनाने के लिए टीम बुलंदशहर रवाना

सोनभद्र।स्वच्छ भारत मिशन फेस टू के अंतर्गत जनपद के गांव को मॉडल बनाए जाने को लेकर 36 राजस्व ग्राम का प्रशिक्षण जिलाधिकारी महोदय द्वारा संपन्न कराया गया था। जिस के क्रम में जनपद के 45 सदस्य टीम का भ्रमण मॉडल गांव बनाने के लिए बुलंदशहर के ग्राम की विजिट के लिए आज रवाना हुई। मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार ने बस को हरी झंडी देकर विकास भवन से रवाना किया। यात्रा की शुभकामनाएं देते हुए अपेक्षा की आप लोग जाइए और वहां से मॉडल ग्राम पंचायतों का विजिट कर अच्छी कार्यों को यहां के ग्राम पंचायतों में लागू कराएं तथा जनपद के सभी ग्राम पंचायतों को क्रमशः मॉडल के रूप में विकसित करें। 45 सदस्य टीम का नेतृत्व जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह के द्वारा किया जा रहा है टीम में सभी विकास खंडों के सहायक विकास अधिकारी पंचायत, अपर जिला पंचायत अधिकारी, सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी प्राविधिक, स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्यवक, एवं सभी विकास खंडों के खंड समन्वयक सहित 5 ग्राम प्रधान 10 सचिव तथा पांच राजमिस्त्री को बुलंदशहर की ग्राम पंचायतों के विजिट के लिए रवाना किया गया।

Translate »