सर्वेश श्रीवास्तव
सोनभद्र। वृहस्पतिवार को शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था व आगामी जुमे की नमाज के दृष्टिगत पुलिस उप महानिरीक्षक / पुलिस अधीक्षक जनपद अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा कस्बा रॉबर्ट्सगंज में पैदल गश्त / फ्लैग मार्च /एरिया डॉमिनेशन किया गया । इस दौरान सर्वप्रथम कोतवाली रॉबर्ट्सगंज में पुलिस बल को ब्रीफ किया गया । इसके उपरान्त मयफोर्स बढ़ौली चौराहे से शीतला चौक होते हुए कस्बे के मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पैदल गश्त / फ्लैग मार्च किया गया । इस दौरान वहां उपस्थित आमजनमानस से वार्ता कर उनसे शान्ति व्यवस्था, सहयोग व सौहार्द्र बनाये रखने हेतु प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी ।

इसके साथ ही लोगों को किसी भी अफवाह पर ध्यान न देते हुए अफवाह फैलाने वाले लोगों की सूचना तत्काल पुलिस को देने हेतु प्रेरित किया गया । इस दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आमजन की समस्याओं के समाधान तथा सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस बल पूरी तरह तैयार है तथा किसी तरह की समस्या अथवा अफवाह की सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचित करें । इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग की गयी तथा लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए उनसे शान्ति, सहयोग व सौहार्द्र बनाये रखने की अपील की गयी व सड़क पर अवैध अस्थाई अतिक्रमण पर प्रभावी कार्रवाई हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया । इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय विनोद कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर राजकुमार त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी, प्रभारी निरीक्षक रॉबर्ट्सगंज, निरीक्षक अभिसूचना ईकाई, थानाध्यक्ष महिला थाना, चौकी प्रभारी कस्बा रॉबर्ट्सगंज सहित पर्याप्त पुलिस एवं पीएसी बल मौजूद रहा ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal