राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य एवं विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया

पुरस्कार न मिलने से छात्रों में आक्रोश

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज

विंढमगंज सोनभद्र थाना क्षेत्र के अंर्तगत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विंढमगंज के परिसर में आज सुबह दस बजे से अपराह्न दो बजे तक किशोर स्वास्थ्य दिवस व विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।दुध्दि ब्लॉक से आए कोऑर्डिनेटर काउसलर किरण भारती ने कार्यक्रम को संचालन किया। इस कार्यक्रम में हेल्थ डाइट प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय को मिलाकर छः किशोरियों को चयनित किया गया जिन्हें पुरस्कार से सम्मानित किया जाना था परंतु कार्यक्रम में संबंधित बीसीपीएम अधिकारी सुनीता के नहीं आने के कारण पुरस्कार वितरण नहीं हो सका जिससे किशोरियों में नाराजगी देखी गई। मौजूद किशोर छात्रों को जागरूक करते हुए किरण भारती ने कहा कि सभी को पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधे लगाने व बचाने की कोशिश करनी चाहिए. वर्तमान समय मे दुषित होते पर्यावरण की रोक थाम के लिए पौधे लगाना व बचाना अतिआवश्यक है. कहा कि देश में आक्सीजन का स्तर घटने का मुख्य कारण ही पौधो की घटती संख्या है. पर्यावरण प्रदूषण के कारण ही लगातार गर्मी का बढ़ना और ओजोन पर्त नष्ट होती जा रही है. सभी को मिलकर पर्यावरण को हरा-भरा बनाने का संकल्प लेना चाहिए. और किशोरी को बढ़ती उम्र में छात्रों को 10-19 वर्ष आयु में खानपान का विशेष ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि इस आयु में लापरवाही से खून की कमी, आयरन की कमी, एनीमिया की शिकायत अक्सर मिलती है। फोलिक एसिड टैबलेट्स नियमित लेते रहना चाहिए। क्योंकि इसी उम्र में छात्रों में शारीरिक परिवर्तन होता है। छात्रों के अंदर खून की कमी के लक्षण व उपचार बताया गया। समापन के पुर्व हैल्थ डाइट विषय पर प्रतियोगिता करवाई गई, जिसमें कु० पुजा प्रथम, पुष्पा कुमारी द्वितीय व नीतू कुमारी तृतीय स्थान पर रही संतावना में नेहा कुमारी, सुप्रिया कुमारी , दुर्गा कुमारी , कौशल्या कुमारी रही वही पुरस्कार न मिलने से छात्रों में आक्रोश देखा गया छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है लेकिन संबंधित बीसीपीएम सुनिता व संदीप कुमार सिंह (बीपीएम ) की अनुपस्थिति के कारण पुरस्कार नहीं वितरण किया जा सका। कार्यक्रम के समाप्ति के पूर्व मौजूद किशोरियों को लंच के रूप में बिस्कुट और नमकीन देकर कार्यक्रम समाप्त किया गया इस मौके पर सीएचओ अंजली कुमारी,एनम कुंती देवी, आशा… रुकमणी देवी शाहजहां बेगम सुनीता दीदी बिंदा दीदी कमोदा देवी ललिता देवी सविता देवी अनीता देवी कुसुम देवी उषा देवी मीना देवी रिंकू देवी इंद्रावती देवी आशा संगिनी चिंता देवी रूपा देवी संग दर्जनो किशोरियां मौजूद रही!

Translate »